हाथरस में बीच शहर में की बदमाशों ने चोरी:मकान से हजारों की नगदी, सोने के आभूषण और एटीएम कार्ड ले गए बदमाश
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर के निकट स्थित सीकनापान गली में चोरी की वारदात हुई है। बदमाश मनोज शर्मा के घर में घुस गए। मनोज शर्मा खुशीराम शर्मा के पुत्र हैं। चोरों ने घर से छह हजार रुपए नकद, सोने के आभूषण और एटीएम कार्ड चुरा लिए। इसके अलावा वे कुछ जरूरी कागजात भी ले गए। इस मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में जांच-पड़ताल की और लोगों से पूछताछ की। पीड़ित ने कोतवाली सदर में इस मामले की शिकायत की है। इसे लेकर कोतवाली सदर में तहरीर भी दी है। घनी आबादी वाले इस इलाके में हुई चोरी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
