कृष्ण मोहन ने लिया रामलला का आशीर्वाद:नवागत ट्रस्ट सदस्य के रूप में लिया संकल्प, चंपत राय ने सौंपा नियुक्ति पत्र
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नवागत सदस्य कृष्ण मोहन सोमवार को अयोध्या पहुंचे और भव्य श्री रामलला मंदिर के साथ हनुमानगढ़ी में भी दर्शन और पूजन किए। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उन्हें राम दरबार में औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा। कृष्ण मोहन ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने पहले ही रामलला का दर्शन और आशीर्वाद लिया था और आज हनुमान जी का दर्शन किया। उन्होंने भरोसा जताया कि ट्रस्ट द्वारा जो भी दायित्व उन्हें सौंपा जाएगा, वह उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा, "राम मंदिर की शुरुआत संघर्ष काल से हुई और आज यह भव्य आकार ले चुका है। इसके निर्माण में कई लोगों ने आहुति दी है। संतों का आशीर्वाद और समाज का सम्मान हमें प्रेरित करता है।" जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को राम मंदिर ट्रस्ट की अयोध्या में हुई बैठक में हरदोई निवासी कृष्ण मोहन को ट्रस्ट में शामिल किया गया था। यह पद कामेश्वर चौपाल के निधन के बाद से रिक्त था। कामेश्वर चौपाल की समाजसेवी भूमिका को देखते हुए समाज से जुड़े कृष्ण मोहन को ट्रस्ट में शामिल किया गया। कृष्ण मोहन ने कहा कि उन्होंने राम मंदिर और राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में परिवार सहित यजमान के रूप में हिस्सा लिया और इस अवसर को अपने लिए अत्यंत सौभाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों, मंदिर के निर्माण और धार्मिक आयोजनों में सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस अवसर पर नवागत सदस्य कृष्ण मोहन का स्वागत करते हुए उन्हें जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
