कुरुक्षेत्र में सीएम आवास घेरने पहुंचे किसान:खराब फसलों के मुआवजे की मांग; पुलिस ने 500 मीटर पहले बेरिकेडिंग लगाकर रोका

कुरुक्षेत्र में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर विभिन्न किसान जत्थेबंदियां सीएम नायब सैनी के सेक्टर–3 स्थित आवास का घेराव करने पहुंचीं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने 500 मीटर पहले ही बेरिकेडिंग कर रोक लिया। वहीं दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स, आंसू गैस के गोले और वरुण वाहन तैनात किए गए हैं। उधर, DC और किसान नेताओं के बीच करीब 4 मिनट तक बातचीत चली। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखी। DC विश्राम मीणा ने 9 सितंबर को किसानों और सरकार के बीच बातचीत करने का आश्वासन दिया। खराब फसलों के मुआवजे की मांग किसान संगठनों की मुख्य मांगों में फिजी वायरस से खराब हुई फसलों का मुआवजा, स्मार्ट मीटर न लगाने और 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करना शामिल है। इससे पहले किसान तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंप चुके थे, लेकिन कोई हल न निकलने पर उन्होंने अल्टीमेटम देकर घेराव का ऐलान किया था।

Sep 1, 2025 - 15:41
 0
कुरुक्षेत्र में सीएम आवास घेरने पहुंचे किसान:खराब फसलों के मुआवजे की मांग; पुलिस ने 500 मीटर पहले बेरिकेडिंग लगाकर रोका
कुरुक्षेत्र में सोमवार को अपनी मांगों को लेकर विभिन्न किसान जत्थेबंदियां सीएम नायब सैनी के सेक्टर–3 स्थित आवास का घेराव करने पहुंचीं। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने 500 मीटर पहले ही बेरिकेडिंग कर रोक लिया। वहीं दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। मौके पर अतिरिक्त फोर्स, आंसू गैस के गोले और वरुण वाहन तैनात किए गए हैं। उधर, DC और किसान नेताओं के बीच करीब 4 मिनट तक बातचीत चली। इस दौरान किसानों ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखी। DC विश्राम मीणा ने 9 सितंबर को किसानों और सरकार के बीच बातचीत करने का आश्वासन दिया। खराब फसलों के मुआवजे की मांग किसान संगठनों की मुख्य मांगों में फिजी वायरस से खराब हुई फसलों का मुआवजा, स्मार्ट मीटर न लगाने और 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करना शामिल है। इससे पहले किसान तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंप चुके थे, लेकिन कोई हल न निकलने पर उन्होंने अल्टीमेटम देकर घेराव का ऐलान किया था।