फरीदाबाद में चाचा पर हमला करने वाला भतीजा पकड़ा:कैंची से हमला कर किया घायल, पुरानी रंजिश रखे हुए था
फरीदाबाद के सोनिया चौक पर सैलून के सामने ऑटो खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में चाचा को कैंची से गोद गंभीर रूप से घायल करने वाले भतीजे को सारण ताना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पर्वतीय कालोनी चौकी पुलिस को दी शिकायत में महेश चंद ने बताया कि, वह ऑटो चलाने का काम करता है। मूल रूप से वह यूपी के रहने वाले हैं और संजय एन्क्लेव मे किराए पर रहते हैं। 28 अगस्त को वह सोनिया चौक पर था। सड़क पर जाम लग रहा था, इसलिए उसने अपना ऑटो अपने भतीजे मुकेश की दुकान के बाहर खड़ा कर दिया था। उसका भतीजा वहां पर सैलून चलाता है। चाचा का आरोप है कि उसके भतीजे मुकेश ने दारू पी रखी थी जैसे ही उसने ऑटो खड़ा किया उसने गालियां देनी शुरू कर दी। जिसके बाद दुकान के अंदर से लाकर कैंची से उस पर हमला कर दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पर्वतीय कालोनी पुलिस ने आरोपी भतीजे मुकेश (23) निवासी संजय एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया था कि करीब 3 महीने पहले उसका किसी बात को लेकर अपने चाचा के साथ झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर वह अपने चाचा के साथ रंजिश रखे हुए था। 28 अगस्त को जब पीडित ने उसकी दुकान के आगे ऑटो खड़ा कर दिया तो दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया। जिसके जिस पर मुकेश ने अपनी दुकान में रखी कैंची से पीडित पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
