बहादुरगढ़ में तारकोल की चोरी, दाम 9 लाख:टैंकर ड्राइवर पर आरोप, केस दर्ज, आरोपी यूपी का रहने वाला

बहादुरगढ़ में एचपीसीएल बठिंडा से तारकोल (बिटुमिन) भरकर आसौदा प्लांट के लिए निकले एक टैंकर चालक ने रास्ते में गड़बड़ कर दी। टैंकर चालक पर 9 लाख रुपए का बिटुमिन चोरी करके बेचने का आरोप है। फर्म की शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मथुरा के निवासी फनेश दास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह जयदीप पेट्रोकैम कंपनी का प्रतिनिधि है। उनकी फर्म ट्रांसपोर्ट व पेट्रोलियम प्रोडक्ट की खरीद-फरोख्त करती है। कुछ दिन पहले उनकी कंपनी का टैंकर एचपीसीएल बठिंडा से बिटुमिन भरकर आसौदा स्थित एचपी प्लांट के लिए चला था। टैंकर पर यूपी के अलीगढ़ के मिर्जापुर निवासी नरेश कुमार चालक था। नरेश ने अपने स्तर पर ही गाड़ी पर कोई हेल्पर रख रखा था, जिसकी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। चालक के मन में आया लालच शिकायत के अनुसार बठिंडा से गाड़ी चली तो नरेश के मन में लालच आ गया। उसने गाड़ी से काफी मात्रा में बिटुमिन निकालकर कहीं बेच दिया। फिर चोरी किए गए बिटुमिन की मात्रा पूरी करने के लिए कुछ अन्य पदार्थ मिला दिया। इसके बाद टैंकर यहां आसौदा प्लांट पर आया। नरेश ने कंपनी को सूचित किया कि प्लांट पर गाड़ी खड़ी कर दी है और वह त्योहार के चलते घर जा रहा है, लेकिन कई दिन के बाद भी वह नहीं लौटा। टैंकर में भरे माल की जांच में सैंपल फेल मिला फनेश दास ने बताया कि चालक ने इसके बाद अपने किसी जानकार को गाड़ी खुलवाने को भेजा। जब माल की टेस्टिंग की गई तो सेंपल फेल मिला। कंपनी की ओर से उन्हें सूचित किया गया तो चोरी और नरेश की कारगुजारी पकड़ी गई। कंपनी ने नरेश से फोन कर पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और इसके बाद फोन बंद कर लिया। फनेश दास ने आरोप लगाया कि नरेश ने बदनीयती से बड़ी मात्रा में बिटुमिन चोरी किया और तोल पूरा करने के लिए माल में कोई हानिकारक पदार्थ मिला दिया। उसके इस विश्वासघात से फर्म को लगभग 9 लाख की हानि हुई है। इतना ही नहीं, कंपनी ने उनकी फर्म पर पेनल्टी लगा दी है। आसौदा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Oct 30, 2025 - 21:41
 0
बहादुरगढ़ में तारकोल की चोरी, दाम 9 लाख:टैंकर ड्राइवर पर आरोप, केस दर्ज, आरोपी यूपी का रहने वाला
बहादुरगढ़ में एचपीसीएल बठिंडा से तारकोल (बिटुमिन) भरकर आसौदा प्लांट के लिए निकले एक टैंकर चालक ने रास्ते में गड़बड़ कर दी। टैंकर चालक पर 9 लाख रुपए का बिटुमिन चोरी करके बेचने का आरोप है। फर्म की शिकायत पर आसौदा थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मथुरा के निवासी फनेश दास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह जयदीप पेट्रोकैम कंपनी का प्रतिनिधि है। उनकी फर्म ट्रांसपोर्ट व पेट्रोलियम प्रोडक्ट की खरीद-फरोख्त करती है। कुछ दिन पहले उनकी कंपनी का टैंकर एचपीसीएल बठिंडा से बिटुमिन भरकर आसौदा स्थित एचपी प्लांट के लिए चला था। टैंकर पर यूपी के अलीगढ़ के मिर्जापुर निवासी नरेश कुमार चालक था। नरेश ने अपने स्तर पर ही गाड़ी पर कोई हेल्पर रख रखा था, जिसकी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। चालक के मन में आया लालच शिकायत के अनुसार बठिंडा से गाड़ी चली तो नरेश के मन में लालच आ गया। उसने गाड़ी से काफी मात्रा में बिटुमिन निकालकर कहीं बेच दिया। फिर चोरी किए गए बिटुमिन की मात्रा पूरी करने के लिए कुछ अन्य पदार्थ मिला दिया। इसके बाद टैंकर यहां आसौदा प्लांट पर आया। नरेश ने कंपनी को सूचित किया कि प्लांट पर गाड़ी खड़ी कर दी है और वह त्योहार के चलते घर जा रहा है, लेकिन कई दिन के बाद भी वह नहीं लौटा। टैंकर में भरे माल की जांच में सैंपल फेल मिला फनेश दास ने बताया कि चालक ने इसके बाद अपने किसी जानकार को गाड़ी खुलवाने को भेजा। जब माल की टेस्टिंग की गई तो सेंपल फेल मिला। कंपनी की ओर से उन्हें सूचित किया गया तो चोरी और नरेश की कारगुजारी पकड़ी गई। कंपनी ने नरेश से फोन कर पूछा तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और इसके बाद फोन बंद कर लिया। फनेश दास ने आरोप लगाया कि नरेश ने बदनीयती से बड़ी मात्रा में बिटुमिन चोरी किया और तोल पूरा करने के लिए माल में कोई हानिकारक पदार्थ मिला दिया। उसके इस विश्वासघात से फर्म को लगभग 9 लाख की हानि हुई है। इतना ही नहीं, कंपनी ने उनकी फर्म पर पेनल्टी लगा दी है। आसौदा पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।