जींद का बदमाश हथियार के साथ पंचकूला में अरेस्ट:उड़ीसा में गांजा के साथ पकड़ा गया, चंडीगढ़ में 6 मामले, अब 6 दिन का रिमांड

पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक शातिर तस्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उसके नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 8 सितंबर को क्राइम ब्रांच-19 की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक, जो मूल रूप से जींद का रहने वाला है और इस समय राजीव कॉलोनी में रह रहा है, लंगड़ाकर चलता है और अवैध हथियार लेकर सैक्टर-15 पंचकूला क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच-19 इंचार्ज प्रीतम सिंह की अगुवाई में टीम ने तुरंत रेड कर युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। जींद का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश उर्फ मोंटी पुत्र जगदीश, निवासी जींद, हाल निवासी राजीव कॉलोनी पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-14 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच एएसआई धनीराम कर रहे हैं। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चंडीगढ़ में 6-7 झगड़े-फसाद के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी पहले उड़ीसा में दो क्विंटल गांजा के साथ भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इसी कड़ी को जोड़ने के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है। अब 6 दिन के रिमांड पर डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि हथियार उसे कहां से मिले, वह इन्हें कहां सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं।

Sep 9, 2025 - 19:54
 0
जींद का बदमाश हथियार के साथ पंचकूला में अरेस्ट:उड़ीसा में गांजा के साथ पकड़ा गया, चंडीगढ़ में 6 मामले, अब 6 दिन का रिमांड
पंचकूला क्राइम ब्रांच-19 की टीम ने अवैध हथियार के साथ घूम रहे एक शातिर तस्कर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उसके नेटवर्क और मुख्य सप्लायर तक पहुंचा जा सके। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि 8 सितंबर को क्राइम ब्रांच-19 की टीम गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक, जो मूल रूप से जींद का रहने वाला है और इस समय राजीव कॉलोनी में रह रहा है, लंगड़ाकर चलता है और अवैध हथियार लेकर सैक्टर-15 पंचकूला क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच-19 इंचार्ज प्रीतम सिंह की अगुवाई में टीम ने तुरंत रेड कर युवक को मौके पर ही काबू कर लिया। जींद का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश उर्फ मोंटी पुत्र जगदीश, निवासी जींद, हाल निवासी राजीव कॉलोनी पंचकूला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-14 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच एएसआई धनीराम कर रहे हैं। पुराना आपराधिक रिकॉर्ड डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चंडीगढ़ में 6-7 झगड़े-फसाद के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपी पहले उड़ीसा में दो क्विंटल गांजा के साथ भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस का मानना है कि आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इसी कड़ी को जोड़ने के लिए उसे रिमांड पर लिया गया है। अब 6 दिन के रिमांड पर डीसीपी क्राइम मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि हथियार उसे कहां से मिले, वह इन्हें कहां सप्लाई करता था और इसके पीछे कौन-कौन से लोग जुड़े हुए हैं।