किशनगंज में 44 मवेशियों के साथ तस्कर गिरफ्तार:कटिहार से असम ले जाया जा रहा था, पुलिस ने जब्त किया तस्करी का ट्रक
किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने हलीम चौक के समीप छापेमारी कर मवेशी तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 44 मवेशियों से लदे एक ट्रक को जब्त किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान असम के बोंगईगांव निवासी रज्जब के रूप में हुई है। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाईट पेट्रोलिंग के दौरान टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कटिहार के गेड़ाबाड़ी से मवेशियों को तस्करी कर असम ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हलीम चौक के पास गाड़ी चेकिंग शुरू की। ट्रक से 44 मवेशी बरामद इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक (नंबर AS 91 AC 4578) को रोका गया। तलाशी में ट्रक से 44 मवेशी बरामद हुए। ड्राइवर रज्जब मवेशियों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और ट्रक जब्त कर लिया गया। कटिहार से असम ले जाया जा रहा था टाउन थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद मवेशियों को गेड़ाबाड़ी से असम ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है। मवेशियों को टाउन थाना परिसर में सुरक्षित रखा बरामद मवेशियों को फिलहाल टाउन थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। पुलिस इस मामले में तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।
