किशनगंज पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार:विभिन्न मामलों में शामिल थे सभी आरोपी, मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल

किशनगंज पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटों के आधार पर न्यायिक हिरासत में बुधवार शाम को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर की गई है। अभियान के दौरान, पोठिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र से 3 अजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कटहलबरी निवासी जलील (पिता शेर मोहम्मद), कुसियारी निवासी मो. मजेबुल (पिता अता हुसैन) और गैरालोटी निवासी इलयास मोहम्मद (पिता तमीजुद्दीन) शामिल है। ये सभी आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार इसके अतिरिक्त, जियापोखर थाना क्षेत्र से एक कुर्की वारंटी सैफुद्दीन (पिता मसरुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया गया। सैफुद्दीन जिया पोखर का निवासी है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया, सैफुद्दीन पर शराब पीने के मामले में ये काफी समय से फरार चल रहा था। इसके ऊपर न्यायलय से प्राप्त कुर्की के भी आदेश थे, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार किए गए सभी वारंटियों के विरुद्ध नियमानुसार सभी को मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Sep 18, 2025 - 09:53
 0
किशनगंज पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार:विभिन्न मामलों में शामिल थे सभी आरोपी, मेडिकल जांच के बाद भेजे गए जेल
किशनगंज पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 4 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंटों के आधार पर न्यायिक हिरासत में बुधवार शाम को जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर की गई है। अभियान के दौरान, पोठिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र से 3 अजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें कटहलबरी निवासी जलील (पिता शेर मोहम्मद), कुसियारी निवासी मो. मजेबुल (पिता अता हुसैन) और गैरालोटी निवासी इलयास मोहम्मद (पिता तमीजुद्दीन) शामिल है। ये सभी आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार इसके अतिरिक्त, जियापोखर थाना क्षेत्र से एक कुर्की वारंटी सैफुद्दीन (पिता मसरुद्दीन) को भी गिरफ्तार किया गया। सैफुद्दीन जिया पोखर का निवासी है। थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया, सैफुद्दीन पर शराब पीने के मामले में ये काफी समय से फरार चल रहा था। इसके ऊपर न्यायलय से प्राप्त कुर्की के भी आदेश थे, जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार किए गए सभी वारंटियों के विरुद्ध नियमानुसार सभी को मेडिकल जांच उपरांत जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।