गयाजी में सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित:मेयर ने कहा- स्वच्छता सेनानियों के परिश्रम की बदौलत ही गयाजी नगर निगम बिहार में प्रथम

गयाजी में विष्णुपद मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और नगर आयुक्त कुमार अनुराग कुमार ने मिलकर सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर स्वच्छता सेनानियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि स्वच्छता सेनानियों के परिश्रम की बदौलत ही गयाजी नगर निगम बिहार में प्रथम और देश भर में 27 वें स्थान पर पहुंचा है। यह उपलब्धि आसान नहीं थी, कई बड़े शहरों को पीछे छोड़कर गया ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इसी उपलब्धि को और मजबूत करने के लिए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कर्मियों की मेहनत और समर्पण ही गया की सबसे बड़ी ताकत वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मियों की मेहनत और समर्पण ही गया की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गया को जो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, वह केवल स्वच्छता सेनानियों की वजह से संभव हुआ है। इसी सम्मान को और ऊंचाई देने के लिए आज उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने भी सफाई कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था इनकी मेहनत पर टिकी है। इस अवसर पर पार्षद अंजली कुमारी, जितेंद्र वर्मा, डिम्पल कुमार, गोपाल कुमार, साकेत सिंह उर्फ भगत, जया देवी और रणधीर कुमार गौतम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Sep 20, 2025 - 00:48
 0
गयाजी में सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित:मेयर ने कहा- स्वच्छता सेनानियों के परिश्रम की बदौलत ही गयाजी नगर निगम बिहार में प्रथम
गयाजी में विष्णुपद मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता सेनानियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और नगर आयुक्त कुमार अनुराग कुमार ने मिलकर सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाकर स्वच्छता सेनानियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि स्वच्छता सेनानियों के परिश्रम की बदौलत ही गयाजी नगर निगम बिहार में प्रथम और देश भर में 27 वें स्थान पर पहुंचा है। यह उपलब्धि आसान नहीं थी, कई बड़े शहरों को पीछे छोड़कर गया ने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इसी उपलब्धि को और मजबूत करने के लिए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कर्मियों की मेहनत और समर्पण ही गया की सबसे बड़ी ताकत वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सफाई कर्मियों की मेहनत और समर्पण ही गया की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि नगर निगम गया को जो राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, वह केवल स्वच्छता सेनानियों की वजह से संभव हुआ है। इसी सम्मान को और ऊंचाई देने के लिए आज उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने भी सफाई कर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था इनकी मेहनत पर टिकी है। इस अवसर पर पार्षद अंजली कुमारी, जितेंद्र वर्मा, डिम्पल कुमार, गोपाल कुमार, साकेत सिंह उर्फ भगत, जया देवी और रणधीर कुमार गौतम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।