एकतरफा प्यार में लड़के ने नाबालिग को चाकू मारा, मौत:शेखपुरा में आरोपी गिरफ्तार, घटनास्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात
शेखपुरा के शेखोंपुरसराय थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने किशोरी (17) की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शेखुपुर बाजार में बुधवार दोपहर हुई है। आरोपी युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान शेखुपुर बाजार निवासी मोहम्मद इकबाल की छोटी बेटी गौस परवीन के रूप में हुई है। आरोपी 20 वर्षीय मोहम्मद सरफराज मृतका का पड़ोसी और फुफेरा भाई बताया गया है। सीने में चाकू घोंपा मृतका की बहन नरगिस परवीन ने बताया कि गौस परवीन एक बच्चे को गोद में लेकर घर से बाहर निकली थी, तभी घात लगाए सरफराज ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। किशोरी के शरीर पर 4 से 5 गहरे घाव मिले हैं। खून से लथपथ किशोरी को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी करने का बना रहा था दबाव नरगिस परवीन के अनुसार, आरोपी युवक पिछले एक साल से गौस परवीन पर शादी करने का दबाव बना रहा था। एक साल पहले भी युवक ने शादी से इनकार करने पर किशोरी पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। उस समय घर में शादी समारोह होने के कारण परिजनों ने मामला दर्ज नहीं कराया था। घटना के बाद गौस परवीन को कोलकाता भेज दिया गया था, जहां से वह 2 महीने पहले ही लौटी थी। पोस्टमॉर्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा इस बाबत थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि मृतका के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि घटना के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। CRPF के जवानों को तैनात किया गया घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल SP डॉ. राकेश, थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और ASI नागेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए घटनास्थल पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को तैनात किया गया है। घटना के बाद मौके पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
