उदयपुर नहर में मिला लापता युवक का शव:सुलतानपुर में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगंज के रामगंज रजबहा नहर में शनिवार को एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उगईपुर (बीसापुर) निवासी सुमित प्रजापति के रूप में हुई है। वह शुक्रवार सुबह से लापता था। सुमित के परिजनों ने प्रतापगंज चौकी में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शनिवार शाम को शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रदीप यादव ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा के अनुसार, गोताखोर और पुलिस की टीम ने शव को नहर से निकाला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
