सोलर प्लांट से चोरी का खुलासा:ललितपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ लाख का सामान बरामद
ललितपुर पुलिस ने सोलर प्लांट से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। कोतवाली महरैनी के प्रभारी निरीक्षक राजा दिनेश प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के अनुसार सुखबीर एग्रो सोलर प्लांट पठा-विजयपुरा के पास कुछ संदिग्ध लोग घूम रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीतेश कुशवाहा, जीतू कुशवाहा और राजकुमार के रूप में हुई है। तीनों तालबेहट के रहने वाले हैं। आरोपियों से 48 छोटे-बड़े मॉड्यूल केबल के टुकड़े और 31 मॉड्यूल कनेक्टर बरामद किए गए। बरामद सामान का वजन करीब 12 किलो 100 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 2 जुलाई की रात करीब 1 बजे सोलर प्लांट की बाउंड्री वॉल फांदकर चोरी की। वे कटर से केबल और अन्य सामान काटकर दीवार के बाहर फेंकते रहे। सामान को बोरी में भरकर मोटरसाइकिल पर रख रहे थे। इसी दौरान प्लांट के कर्मचारियों ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
