सेना में ब्लैक कमांडो बताकर रचाई शादी:झुंझुनू पुलिस ने मेड़ता सिटी से दबोचा शादी से पहले दिखाई वर्दी की धौंस, वसूले 11 लाख नगद और दहेज; अब सलाखों के पीछे पहुंचा

खाकी और वर्दी के नाम पर भोली-भाली लड़कियों और उनके परिवारों को ठगने वाले गिरोह अब समाज के लिए नासूर बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला पचेरी कलां थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहाँ खुद को भारतीय सेना का 'कैप्टन' और 'ब्लैक बेरेट कमांडो' बताने वाले एक जालसाज ने न केवल एक युवती का जीवन बर्बाद किया, बल्कि समाज में प्रतिष्ठा का डर दिखाकर लाखों रुपये की ठगी भी की। झुंझुनू पुलिस ने इस शातिर आरोपी मनीष सिंह (25) पुत्र दलीप सिंह निवासी सुजातनगर (जयपुर ग्रामीण), वर्तमान निवासी- तिवरी (जोधपुर) को गिरफ्तार किया है। झूठी कहानी बताकर किया रिश्ता आरोपी मनीष सिंह (25) ने खुद को सेना में उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर जाल बुना था। उसने पीड़िता के परिवार को विश्वास दिलाया कि वह सेना में 3-स्टार कैप्टन है और स्पेशल ब्लैक बेरेट कमांडो का कोर्स कर चुका है। उसने अपना वेतन 2.50 लाख रुपये प्रति माह बताया, जिससे प्रभावित होकर पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी का रिश्ता उससे तय कर दिया। प्रतिष्ठा की आड़ में दहेज की वसूली शादी की रस्में शुरू होने के बाद आरोपी का असली चेहरा सामने आने लगा। शादी से महज 10 दिन पहले 6 मई 2025 को लगन के दौरान, आरोपी ने 21 लाख रुपये नगद, एक SUV कार और एयर कंडीशनर की मांग रख दी। सामाजिक मान-मर्यादा और बेटी के भविष्य को खतरे में देख, पिता ने अपनी हैसियत से बाहर जाकर 11 लाख रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण आरोपी को सौंप दिए। शादी के बाद खुला राज न वर्दी थी, न नौकरी विवाह के बाद जब पीड़िता ससुराल पहुंची, तो धीरे-धीरे आरोपी के झूठ की परतें खुलने लगीं। जांच में पता चला कि जिस शख्स को वह देश का रक्षक समझकर जीवनसाथी मान चुकी थी, वह असल में एक ठग है। मनीष की सेना में कोई नौकरी नहीं थी। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके साथ क्रूरता की गई। जोधपुर से मेड़ता तक पीछा थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। आरोपी अपनी लोकेशन लगातार बदल रहा था। पहले पुलिस टीम जोधपुर पहुंची, लेकिन वहां से भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। आखिरकार, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेड़ता सिटी में घेराबंदी कर आरोपी मनीष सिंह को धर दबोचा।

Jan 6, 2026 - 16:15
 0
सेना में ब्लैक कमांडो बताकर रचाई शादी:झुंझुनू पुलिस ने मेड़ता सिटी से दबोचा शादी से पहले दिखाई वर्दी की धौंस, वसूले 11 लाख नगद और दहेज; अब सलाखों के पीछे पहुंचा
खाकी और वर्दी के नाम पर भोली-भाली लड़कियों और उनके परिवारों को ठगने वाले गिरोह अब समाज के लिए नासूर बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला पचेरी कलां थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहाँ खुद को भारतीय सेना का 'कैप्टन' और 'ब्लैक बेरेट कमांडो' बताने वाले एक जालसाज ने न केवल एक युवती का जीवन बर्बाद किया, बल्कि समाज में प्रतिष्ठा का डर दिखाकर लाखों रुपये की ठगी भी की। झुंझुनू पुलिस ने इस शातिर आरोपी मनीष सिंह (25) पुत्र दलीप सिंह निवासी सुजातनगर (जयपुर ग्रामीण), वर्तमान निवासी- तिवरी (जोधपुर) को गिरफ्तार किया है। झूठी कहानी बताकर किया रिश्ता आरोपी मनीष सिंह (25) ने खुद को सेना में उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर जाल बुना था। उसने पीड़िता के परिवार को विश्वास दिलाया कि वह सेना में 3-स्टार कैप्टन है और स्पेशल ब्लैक बेरेट कमांडो का कोर्स कर चुका है। उसने अपना वेतन 2.50 लाख रुपये प्रति माह बताया, जिससे प्रभावित होकर पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी का रिश्ता उससे तय कर दिया। प्रतिष्ठा की आड़ में दहेज की वसूली शादी की रस्में शुरू होने के बाद आरोपी का असली चेहरा सामने आने लगा। शादी से महज 10 दिन पहले 6 मई 2025 को लगन के दौरान, आरोपी ने 21 लाख रुपये नगद, एक SUV कार और एयर कंडीशनर की मांग रख दी। सामाजिक मान-मर्यादा और बेटी के भविष्य को खतरे में देख, पिता ने अपनी हैसियत से बाहर जाकर 11 लाख रुपये नगद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण आरोपी को सौंप दिए। शादी के बाद खुला राज न वर्दी थी, न नौकरी विवाह के बाद जब पीड़िता ससुराल पहुंची, तो धीरे-धीरे आरोपी के झूठ की परतें खुलने लगीं। जांच में पता चला कि जिस शख्स को वह देश का रक्षक समझकर जीवनसाथी मान चुकी थी, वह असल में एक ठग है। मनीष की सेना में कोई नौकरी नहीं थी। जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और उसके साथ क्रूरता की गई। जोधपुर से मेड़ता तक पीछा थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। आरोपी अपनी लोकेशन लगातार बदल रहा था। पहले पुलिस टीम जोधपुर पहुंची, लेकिन वहां से भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया। आखिरकार, तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेड़ता सिटी में घेराबंदी कर आरोपी मनीष सिंह को धर दबोचा।