कंटेनर से पकड़ा 4KG डोडा पोस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार:केबिन में छिपाकर रखा था, महाराष्ट्र से सामान लेकर जा रहा था पंजाब

सदर पुलिस ने NH-52 पर ढाढर टोल के पास एक कंटेनर से 4 किलो 182 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किया गया डोडा पोस्त कंटेनर के केबिन में छिपाकर रखा गया था। कंटेनर की तलाशी के दौरान उसमें परचून के सामान से भरे कार्टन भी मिले। सदर थानाधिकारी मोटाराम ने बताया कि डीआईजी जय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत NH-52 पर ढाढर टोल नाके के पास नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रहे एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। डोडा पोस्त मिलने पर पुलिस ने कंटेनर में सवार अमृतसर, पंजाब निवासी रामजीत सिंह और पाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि यह कंटेनर महाराष्ट्र से पंजाब जा रहा था। इस मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास बीड़ासरा कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी मोटाराम, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह, धर्मेंद्र, जितेंद्र, संदीप और कृष्ण शामिल थे।

Jan 6, 2026 - 16:15
 0
कंटेनर से पकड़ा 4KG डोडा पोस्त, 2 तस्कर गिरफ्तार:केबिन में छिपाकर रखा था, महाराष्ट्र से सामान लेकर जा रहा था पंजाब
सदर पुलिस ने NH-52 पर ढाढर टोल के पास एक कंटेनर से 4 किलो 182 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किया गया डोडा पोस्त कंटेनर के केबिन में छिपाकर रखा गया था। कंटेनर की तलाशी के दौरान उसमें परचून के सामान से भरे कार्टन भी मिले। सदर थानाधिकारी मोटाराम ने बताया कि डीआईजी जय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत NH-52 पर ढाढर टोल नाके के पास नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रहे एक कंटेनर को रोककर उसकी तलाशी ली गई। डोडा पोस्त मिलने पर पुलिस ने कंटेनर में सवार अमृतसर, पंजाब निवासी रामजीत सिंह और पाला सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि यह कंटेनर महाराष्ट्र से पंजाब जा रहा था। इस मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रामनिवास बीड़ासरा कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी मोटाराम, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल नवीन कुमार सांगवान, सरजीत सिंह, धर्मेंद्र, जितेंद्र, संदीप और कृष्ण शामिल थे।