सवाई माधोपुर में सुबह 4 से 6 बजे तक नाकाबंदी:फेस्टिवल सीजन के चलते ए श्रेणी की नाकाबंदी, SP ने किया निरीक्षण

सवाई माधोपुर जिले में फेस्टिवल सीजन के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान SP अनिल कुमार बेनीवाल ने खुद कई पाइंट्स पहुंचकर नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों की ओर से मुख्य मार्गों और प्रवेश द्वारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों, बिना नंबरी गाड़ियों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सघन जांच की। जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी ली। SP ने नाकाबंदी की जांच SP अनिल कुमार बेनीवाल खुद मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार की असामाजिक या अव्यवस्था फैलाने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।

Oct 12, 2025 - 09:27
 0
सवाई माधोपुर में सुबह 4 से 6 बजे तक नाकाबंदी:फेस्टिवल सीजन के चलते ए श्रेणी की नाकाबंदी, SP ने किया निरीक्षण
सवाई माधोपुर जिले में फेस्टिवल सीजन के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक जिलेभर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। इस दौरान SP अनिल कुमार बेनीवाल ने खुद कई पाइंट्स पहुंचकर नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों की ओर से मुख्य मार्गों और प्रवेश द्वारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों, बिना नंबरी गाड़ियों, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सघन जांच की। जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की तलाशी ली। SP ने नाकाबंदी की जांच SP अनिल कुमार बेनीवाल खुद मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी पॉइंट्स का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों में किसी भी प्रकार की असामाजिक या अव्यवस्था फैलाने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे।