बेलदौर में जलजमाव से ग्रामीण परेशान:नारदपुर में 4 महीने से सड़क पर भरा पानी, जल निकासी के लिए प्रशासन से गुहार

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत में स्थिति चिंताजनक हो गई है। नारदपुर वार्ड नंबर 4 में पिछले चार महीनों से सड़क पर बारिश का पानी जमा है। यह सड़क ठठा वासा मुस्लिम टोले का मुख्य मार्ग है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी जमा है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के सड़ने से दुर्गंध भी फैल रही है। स्थानीय निवासी कलाम अनवर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कियामुद्दीन, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद दाऊद और अरविंद सहनी के अनुसार बारिश के मौसम की शुरुआत से ही यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत की है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

Sep 15, 2025 - 20:18
 0
बेलदौर में जलजमाव से ग्रामीण परेशान:नारदपुर में 4 महीने से सड़क पर भरा पानी, जल निकासी के लिए प्रशासन से गुहार
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत में स्थिति चिंताजनक हो गई है। नारदपुर वार्ड नंबर 4 में पिछले चार महीनों से सड़क पर बारिश का पानी जमा है। यह सड़क ठठा वासा मुस्लिम टोले का मुख्य मार्ग है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी जमा है। इससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के सड़ने से दुर्गंध भी फैल रही है। स्थानीय निवासी कलाम अनवर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कियामुद्दीन, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद दाऊद और अरविंद सहनी के अनुसार बारिश के मौसम की शुरुआत से ही यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत की है। प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।