समस्तीपुर में ग्रामीण होम्योपैथिक डॉक्टर पर रॉड से प्रहार:केस नहीं उठाने पर चचेरे भाई, परिवार के लोगों ने मिलकर किया हमला

समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र के उदयपुर वार्ड 14 मोहल्ला में पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घायल के चचेरे भाई और उसके परिवार के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। हमले के पीछे कोई पुराना केस बताया जा रहा है। आरोपियों की ओर से घायल पर दबाव बनाया जा रहा था कि केस को उठा लिया जाए, लेकिन जब होम्योपैथिक ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद मसूद आलम ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन पर मंगलवार की शाम हमला कर दिया गया। घायल ग्रामीण होम्योपैथिक चिकित्सक को उपचार के लिए मंगलवार देर शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी डॉक्टर के बड़े भाई मोहम्मद शऊद ने बताया कि उनके अपने ही पाटीदार मोहम्मद नाथों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वो अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है और उनके हिस्से की जमीन को बेचना चाहता है जिसको लेकर करीब दो महीने पहले मारपीट की घटना हुई थी। घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था। प्राथमिकी भी दर्ज हुई, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। इस दौरान लगातार आरोपी नाथो केस उठाने के लिए दबाव देता आ रहा है। घायल का भाई बोला- लोहे के रॉड से हमला कर सिर फोड़ा घायल के भाई ने बातया कि आज मेरा भाई शाम को जब घर से निकला, तो मोहम्मद नाथो के अलावा मोहम्मद अरशद मोहम्मद अफजल आदि ने मिलकर उसे घेर लिया और लोहे के रॉड से उसके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो मौके पर पहुंचकर इन्हें उपचार के लिए पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सदर अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है, हालांकि उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? घटना को लेकर रोसड़ा थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि पीड़ित उपचार करने के लिए सदर अस्पताल गए हैं। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Sep 23, 2025 - 23:21
 0
समस्तीपुर में ग्रामीण होम्योपैथिक डॉक्टर पर रॉड से प्रहार:केस नहीं उठाने पर चचेरे भाई, परिवार के लोगों ने मिलकर किया हमला
समस्तीपुर के रोसरा थाना क्षेत्र के उदयपुर वार्ड 14 मोहल्ला में पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि घायल के चचेरे भाई और उसके परिवार के लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। हमले के पीछे कोई पुराना केस बताया जा रहा है। आरोपियों की ओर से घायल पर दबाव बनाया जा रहा था कि केस को उठा लिया जाए, लेकिन जब होम्योपैथिक ग्रामीण चिकित्सक मोहम्मद मसूद आलम ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उन पर मंगलवार की शाम हमला कर दिया गया। घायल ग्रामीण होम्योपैथिक चिकित्सक को उपचार के लिए मंगलवार देर शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी डॉक्टर के बड़े भाई मोहम्मद शऊद ने बताया कि उनके अपने ही पाटीदार मोहम्मद नाथों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वो अपने हिस्से की जमीन बेच चुका है और उनके हिस्से की जमीन को बेचना चाहता है जिसको लेकर करीब दो महीने पहले मारपीट की घटना हुई थी। घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया था। प्राथमिकी भी दर्ज हुई, लेकिन इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई भी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया। इस दौरान लगातार आरोपी नाथो केस उठाने के लिए दबाव देता आ रहा है। घायल का भाई बोला- लोहे के रॉड से हमला कर सिर फोड़ा घायल के भाई ने बातया कि आज मेरा भाई शाम को जब घर से निकला, तो मोहम्मद नाथो के अलावा मोहम्मद अरशद मोहम्मद अफजल आदि ने मिलकर उसे घेर लिया और लोहे के रॉड से उसके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो मौके पर पहुंचकर इन्हें उपचार के लिए पहले अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। सदर अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है, हालांकि उनकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? घटना को लेकर रोसड़ा थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि पीड़ित उपचार करने के लिए सदर अस्पताल गए हैं। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।