विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा की संगोष्ठी:पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद पांडे बोले- नफरत और हिंसा से विस्थापित हुए लाखों लोग
देवरिया में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने जिला पंचायत सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की थी। विनोद पांडे ने कहा कि यह दिन उन लाखों लोगों की स्मृति को समर्पित है, जिन्हें नफरत और हिंसा के कारण विस्थापित होना पड़ा। यह दिवस भेदभाव और दुर्भावना को समाप्त करने की प्रेरणा देता है। साथ ही यह एकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ एकजुट था। लेकिन अंग्रेजों की नीतियों और मुस्लिम लीग के सांप्रदायिक एजेंडे ने विभाजन के रूप में मानवता पर संकट खड़ा किया। पूर्व विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहे भारत में विभाजन के शहीदों को श्रद्धांजलि देना स्वागत योग्य कदम है। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने किया। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
