रोहतक में मनीष ग्रोवर पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार:बोले-उनकी पीड़ा समझ सकता हूं; उन्हें लगाने के लिए हमारे पास कोई मलहम नहीं

रोहतक के पाड़ा मोहल्ला में भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला। हुड्डा ने कहा कि वह मनीष ग्रोवर की पीड़ा को भलीभांति समझ सकते हैं, क्योंकि भाजपा के तमाम हथकंडों के बावजूद जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास ऐसी कोई मलहम नहीं है, जो मनीष ग्रोवर को इस पीड़ा से राहत दिला सके। कांग्रेस के कल वोट चोर गद्दी छोड़ विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिक्रिया दी थी कि अगर वोट चोरी हुए हैं तो पहले कांग्रेस रोहतक की पांचों सीटों से इस्तीफा दें। अगर वोट चोरी हुए तो कांग्रेस कैसे जीत गई। इसी प्रतिक्रिया पर आज दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है। इनेलो और जेजेपी गैंग्स ऑफ भाजपा दुष्यंत चौटाला के द्वारा अभय सिंह के कारण भूपेंद्र हुड्डा के सीएलपी लीडर बनने के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो और जेजेपी कुछ भी कह सकते है। ये सारे भाजपा की बी और सी टीम है। ये सारे गैंग्स ऑफ भाजपा है, जो कुछ भी बोल सकते हैं। ये आज सारा प्रदेश जानता है। सद्भावना यात्रा निकालकर कांग्रेस को कर रहे मजबूत बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रयास कर रहे है। सभी अपने-अपने तरीकों से कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है। उनकी यात्रा का स्वागत है और कांग्रेस मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करेगी। भगवान वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चले युवा दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस की पूर्व संध्या पर पाड़ा मोहल्ला निवासियों ने अच्छा आयोजन किया है। हर बार पाड़ा मोहल्ला निवासियों की तरफ से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है। युवाओं को भगवान वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।

Oct 5, 2025 - 20:21
 0
रोहतक में मनीष ग्रोवर पर दीपेंद्र हुड्डा का पलटवार:बोले-उनकी पीड़ा समझ सकता हूं; उन्हें लगाने के लिए हमारे पास कोई मलहम नहीं
रोहतक के पाड़ा मोहल्ला में भगवान वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला। हुड्डा ने कहा कि वह मनीष ग्रोवर की पीड़ा को भलीभांति समझ सकते हैं, क्योंकि भाजपा के तमाम हथकंडों के बावजूद जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास ऐसी कोई मलहम नहीं है, जो मनीष ग्रोवर को इस पीड़ा से राहत दिला सके। कांग्रेस के कल वोट चोर गद्दी छोड़ विरोध प्रदर्शन के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने प्रतिक्रिया दी थी कि अगर वोट चोरी हुए हैं तो पहले कांग्रेस रोहतक की पांचों सीटों से इस्तीफा दें। अगर वोट चोरी हुए तो कांग्रेस कैसे जीत गई। इसी प्रतिक्रिया पर आज दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है। इनेलो और जेजेपी गैंग्स ऑफ भाजपा दुष्यंत चौटाला के द्वारा अभय सिंह के कारण भूपेंद्र हुड्डा के सीएलपी लीडर बनने के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनेलो और जेजेपी कुछ भी कह सकते है। ये सारे भाजपा की बी और सी टीम है। ये सारे गैंग्स ऑफ भाजपा है, जो कुछ भी बोल सकते हैं। ये आज सारा प्रदेश जानता है। सद्भावना यात्रा निकालकर कांग्रेस को कर रहे मजबूत बृजेंद्र सिंह की सद्भावना यात्रा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सभी लोग कांग्रेस की मजबूती के लिए प्रयास कर रहे है। सभी अपने-अपने तरीकों से कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हुए है। उनकी यात्रा का स्वागत है और कांग्रेस मजबूती के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करेगी। भगवान वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चले युवा दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस की पूर्व संध्या पर पाड़ा मोहल्ला निवासियों ने अच्छा आयोजन किया है। हर बार पाड़ा मोहल्ला निवासियों की तरफ से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है। युवाओं को भगवान वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।