रेवाड़ी में दशहरे पर युवक की पीट-पीटकर हत्या:तीन आरोपी घर से ले गए, श्मशान घाट पर पीटा; ट्रॉमा सेंटर में छोड़ा
रेवाड़ी के आदर्श नगर में दशहरे के दिन एक 41 वर्षीय युवक जगमोहन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि तीन युवक उसे घर से बाइक पर ले गए और श्मशान घाट के पास बेरहमी से पीटा। प्रारंभिक जांच में मामला किसी पुराने लेन-देन के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। परिजनों के अनुसार, आरोपी जगमोहन को घर से बाइक पर बैठाकर ले गए थे। कुछ घंटों बाद जगमोहन का शव खून से लथपथ हालत में मिला। बताया गया कि आरोपी उसे श्मशान घाट पर पीटने के बाद ट्रॉमा सेंटर में छोड़कर फरार हो गए। आरोपी चरस-गांजे के अवैध कारोबार में शामिल परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी चरस और गांजे के अवैध कारोबार में शामिल थे। हालांकि, हत्या की असली वजह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस बोली- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
