रंजिश में दुकान में आग लगाने का मामला:मतोड़ा पुलिस ने तीन दिन में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक दुकान में आगजनी के मामले का पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर दिया है। थानाधिकारी अमानाराम मय टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। मामला 20 सितंबर 2025 का है, जब हबीब खान की किराना दुकान में आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हबीब खान की यह दुकान रामनगर में रोड किनारे करीब 10 साल से चल रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर 24 सितंबर को बशीर खान और नसीर खान को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी भोजासर थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसका एक मामला भोजासर थाने में पहले से दर्ज है। इसके अलावा वैवाहिक संबंधों को लेकर भी दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। आरोपियों ने हबीब खान को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी दुकान में आग लगाई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Sep 25, 2025 - 20:34
 0
रंजिश में दुकान में आग लगाने का मामला:मतोड़ा पुलिस ने तीन दिन में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त
फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक दुकान में आगजनी के मामले का पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर दिया है। थानाधिकारी अमानाराम मय टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है। मामला 20 सितंबर 2025 का है, जब हबीब खान की किराना दुकान में आरोपियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हबीब खान की यह दुकान रामनगर में रोड किनारे करीब 10 साल से चल रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देश पर गठित टीम ने मानवीय और तकनीकी जानकारी के आधार पर 24 सितंबर को बशीर खान और नसीर खान को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी भोजासर थाना क्षेत्र के चाड़ी गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी, जिसका एक मामला भोजासर थाने में पहले से दर्ज है। इसके अलावा वैवाहिक संबंधों को लेकर भी दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। आरोपियों ने हबीब खान को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए उनकी दुकान में आग लगाई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।