यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर रूसी हमले से कीव में बाधित बिजली आपूर्ति बहाल

यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर रूस द्वारा बड़े हमलों के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल होने के एक दिन बाद शनिवार को कीव में 8,00,000 से अधिक निवासियों के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी ‘डीटीईके’ ने शनिवार को कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल करने का मुख्य कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन शुक्रवार के रूसी हमलों के कारण यूक्रेनी राजधानी में मामूली स्तर पर कटौती अब भी जारी है। रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में शुक्रवार तड़के कीव में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा और यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इस हमले को यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर ‘‘सबसे बड़े केंद्रित हमलों में से एक’’ बताया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमलों का निशाना यूक्रेन की सेना को बिजली आपूर्ति करने वाले ऊर्जा बुनियादे ढांचे थे।

Oct 12, 2025 - 09:24
 0
यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर रूसी हमले से कीव में बाधित बिजली आपूर्ति बहाल

यूक्रेन के ऊर्जा ग्रिड पर रूस द्वारा बड़े हमलों के कारण देश के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल होने के एक दिन बाद शनिवार को कीव में 8,00,000 से अधिक निवासियों के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी ‘डीटीईके’ ने शनिवार को कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल करने का मुख्य कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन शुक्रवार के रूसी हमलों के कारण यूक्रेनी राजधानी में मामूली स्तर पर कटौती अब भी जारी है।

रूसी ड्रोन और मिसाइल हमलों में शुक्रवार तड़के कीव में कम से कम 20 लोग घायल हो गए, आवासीय इमारतों को नुकसान पहुंचा और यूक्रेन के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई।

यूक्रेन की प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने इस हमले को यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर ‘‘सबसे बड़े केंद्रित हमलों में से एक’’ बताया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि हमलों का निशाना यूक्रेन की सेना को बिजली आपूर्ति करने वाले ऊर्जा बुनियादे ढांचे थे।