यमुनानगर में तलाकशुदा महिला से रेप:शादी का झांसा दिया, कराया गर्भपात; दूसरी जगह शादी कर दी मारने की धमकी, आरोपी अरेस्ट
यमुनानगर में शादी का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के गर्भवती होने पर आरोपी ने दवाई खिलाकर उसका गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं बाद में आरोपी ने खुद दूसरी जगह शादी कर ली और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी की पहचान टैगोर निवासी उज्जवल सैनी के रूप में हुई है। पुलिस ने उज्जवल को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गांधीनगर थाना प्रबंधक शीलावंती ने बताया कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी शादी 2017 में हुई थी, उसके पास एक लड़का भी है। गलत काम कर बनाई वीडियो शादी के कुछ समय बाद उसके पति के साथ अपना तलाक हो गया था। उज्जवल सैनी से उसकी जान पहचान थी। आरोपी उज्जवल को उसके तलाक के बारे पता था। वह अक्सर उसके घर आता रहता था और कहने लगा कि वह उसके साथ शादी करना चाहता है और उसके बच्चे को भी अपना लेगा। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शरीर के संबंध बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। आरोपी ने उसको दवाई देकर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया और उसकी वीडियो भी बना ली। किसी और लड़की से शादी का बनाया प्लान एक दिन आरोपी ने धमकी दी कि वह किसी और लड़की से शादी कर रहा है। यदि उसने कोई रुकावट पैदा की तो यह वीडियो वायरल करके बदनाम कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बच्चे को भी खत्म करने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए महिला एएसआई अमरदीप कौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी उज्जवल सैनी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।
