किसानों को खाद दिलाने की मांग:घाटमपुर में भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

घाटमपुर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेताओं ने एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। तहसील में आयोजित मासिक बैठक के बाद किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। भाकियू के तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में किसानों ने कोरियां सोसाइटी पर खाद न देने का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि खाद मांगने पर उन्हें मुकदमे की धमकी दी जा रही है। खाद की कमी से फसलें प्रभावित हो रही हैं और किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। बारिश के मौसम में फसलों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव जरूरी है। साथ ही अन्ना मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या भी उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में राधे श्याम, महावीर, अर्चना गुरुप्रसाद, रघुनाथ सचान और राम आसरे शामिल थे। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Sep 15, 2025 - 19:26
 0
किसानों को खाद दिलाने की मांग:घाटमपुर में भाकियू ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
घाटमपुर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के नेताओं ने एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। तहसील में आयोजित मासिक बैठक के बाद किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। भाकियू के तहसील अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में किसानों ने कोरियां सोसाइटी पर खाद न देने का आरोप लगाया। किसानों का कहना है कि खाद मांगने पर उन्हें मुकदमे की धमकी दी जा रही है। खाद की कमी से फसलें प्रभावित हो रही हैं और किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते। बारिश के मौसम में फसलों को संक्रामक रोगों से बचाने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव जरूरी है। साथ ही अन्ना मवेशियों से फसलों को होने वाले नुकसान की समस्या भी उठाई गई। ज्ञापन देने वालों में राधे श्याम, महावीर, अर्चना गुरुप्रसाद, रघुनाथ सचान और राम आसरे शामिल थे। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।