करनाल में शराब पी रहे युवक पर बरसाए लाठी-डंडे:महिला ने स्कूटी पर पहुंचाया अस्पताल, 8 हमलावरों ने किए ताबड़तोड़ वार

करनाल जिले के बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। युवक पास में लगी अंडे की रेहड़ी के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान अचानक 6 से 8 लोग वहां पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ वॉर करने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं माने। गंभीर हालत में घायल युवक को एक महिला अपनी स्कूटी पर बैठाकर ट्रॉमा सेंटर करनाल पहुंची और पुलिस को मामले की सूचना दी। महिला ने दिखाई हिम्मत, पहुंचाया अस्पताल गांव बुड्ढा खेड़ा के परविंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने काम से घर लौट रहा था। रास्ते में अंडे की रेहड़ी पर रुका और वहीं बैठकर शराब पीने लगा। परविंद्र के अनुसार, उसने अभी दो पैग ही लगाए थे कि अचानक कुछ युवक वहां आ धमके और बिना कुछ बोले लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले हमलावरों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। लोगों ने मदद कर किसी तरह छुड़ाया इसी दौरान गांव की एक महिला ज्योति ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने घायल परविंद्र को अपनी स्कूटी पर बैठाया और बेटी के साथ मिलकर ट्रॉमा सेंटर करनाल पहुंचीं। ज्योति का कहना है कि जब उन्होंने देखा, तो परविंद्र को कई लोग बुरी तरह पीट रहे थे। लोगों की मदद से किसी तरह उसे छुड़ाया गया। उसी वक्त उन्होंने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुरानी रंजिश, पहले भी हो चुका विवाद घायल परविंद्र शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। उसने उस वक्त पुलिस में शिकायत दी थी, जिसमें 23 लोगों के नाम लिखवाए थे, लेकिन केस केवल तीन के खिलाफ दर्ज हुआ। उसी पुराने मामले को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वह समझौता कर ले। परविंद्र का कहना है कि पहले भी उस पर हमला किया गया था, लेकिन वह बच गया था। इस बार फिर उन्हीं लोगों ने रंजिश के चलते हमला किया है। पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच शुरू हमले के बाद ट्रॉमा सेंटर में पुलिस को सूचना दी गई। परविंद्र ने बताया कि उसने सेक्टर-32-33 थाना प्रभारी मनोज कुमार से बात की है। एसएचओ ने कहा कि पहले मेडिकल करवाओ और शिकायत दो, पुलिस एक्शन लेगी। फिलहाल पुलिस ने घायल का मेडिकल करवा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Oct 22, 2025 - 12:22
 0
करनाल में शराब पी रहे युवक पर बरसाए लाठी-डंडे:महिला ने स्कूटी पर पहुंचाया अस्पताल, 8 हमलावरों ने किए ताबड़तोड़ वार
करनाल जिले के बुड्ढा खेड़ा गांव में मंगलवार देर रात एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। युवक पास में लगी अंडे की रेहड़ी के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान अचानक 6 से 8 लोग वहां पहुंचे और युवक पर ताबड़तोड़ वॉर करने लगे। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर नहीं माने। गंभीर हालत में घायल युवक को एक महिला अपनी स्कूटी पर बैठाकर ट्रॉमा सेंटर करनाल पहुंची और पुलिस को मामले की सूचना दी। महिला ने दिखाई हिम्मत, पहुंचाया अस्पताल गांव बुड्ढा खेड़ा के परविंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने काम से घर लौट रहा था। रास्ते में अंडे की रेहड़ी पर रुका और वहीं बैठकर शराब पीने लगा। परविंद्र के अनुसार, उसने अभी दो पैग ही लगाए थे कि अचानक कुछ युवक वहां आ धमके और बिना कुछ बोले लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले हमलावरों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और बेरहमी से पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। लोगों ने मदद कर किसी तरह छुड़ाया इसी दौरान गांव की एक महिला ज्योति ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने घायल परविंद्र को अपनी स्कूटी पर बैठाया और बेटी के साथ मिलकर ट्रॉमा सेंटर करनाल पहुंचीं। ज्योति का कहना है कि जब उन्होंने देखा, तो परविंद्र को कई लोग बुरी तरह पीट रहे थे। लोगों की मदद से किसी तरह उसे छुड़ाया गया। उसी वक्त उन्होंने बिना देर किए उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुरानी रंजिश, पहले भी हो चुका विवाद घायल परविंद्र शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसका कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था। उसने उस वक्त पुलिस में शिकायत दी थी, जिसमें 23 लोगों के नाम लिखवाए थे, लेकिन केस केवल तीन के खिलाफ दर्ज हुआ। उसी पुराने मामले को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था कि वह समझौता कर ले। परविंद्र का कहना है कि पहले भी उस पर हमला किया गया था, लेकिन वह बच गया था। इस बार फिर उन्हीं लोगों ने रंजिश के चलते हमला किया है। पुलिस ने कराया मेडिकल, जांच शुरू हमले के बाद ट्रॉमा सेंटर में पुलिस को सूचना दी गई। परविंद्र ने बताया कि उसने सेक्टर-32-33 थाना प्रभारी मनोज कुमार से बात की है। एसएचओ ने कहा कि पहले मेडिकल करवाओ और शिकायत दो, पुलिस एक्शन लेगी। फिलहाल पुलिस ने घायल का मेडिकल करवा लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।