झज्जर में महिला आयोग चेयरपर्सन ने सुने 3 मामले:गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के दिए आदेश, एक को माफी नामा देने को कहा

झज्जर में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पहुंची और महिला थाना व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही महिला पुलिस कर्मचारियों और वन स्टॉप सेंटर पर जरूरी निर्देश भी दिए। चेयरपर्सन ने आज झज्जर में महिलाओं से जुड़े तीन मामलों को सुना और कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं महिला के साथ रह रहे लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार करने के भी आदेश जारी किए हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने वन स्टॉप सेंटर पर कागजात चेक किए और कमी पाए जाने पर उन्हें पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रेणू भाटिया ने महिलाओं से जुड़े तीनों केसों में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। झज्जर जिले के एक गांव की लड़की की शिकायत उसके जीजा के भाई पर रेप के आरोप मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं आरोपी रेवाड़ी जिले का है। लिव इन पार्टनर मामले में गिरफ्तारी के आदेश वहीं एक महिला का लिव इन पार्टनर का कमरे पर अकेला छोड़कर जाने का मामला है जिसमें भी चेयरपर्सन ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं। चेयरपर्सन ने कहा कि महिला थाना में निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं से जुड़े मामलों में फोलोअप करते रहना है। ताकि पूरी तरह से महिला को सेक्योर फील हो सके। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार के एक से ज्यादा नंबर लें ताकी फोलोअप में रुकावट न हो। शादी के बाद भी तंग करता वकील महिला आयोग चेयरपर्सन के सामने एक मामला सोनीपत का आया जिसमें एक महिला के शादी से पहले एक वकील के साथ जान पहचान थी। लेकिन महिला की शादी के बाद भी वकील उसे परेशान करता है। इस मामले में चेयरपर्सन ने वकील से लिखित में माफीनामा लेने के निर्देश दिए हैं।

Sep 2, 2025 - 17:47
 0
झज्जर में महिला आयोग चेयरपर्सन ने सुने 3 मामले:गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के दिए आदेश, एक को माफी नामा देने को कहा
झज्जर में आज महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पहुंची और महिला थाना व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही महिला पुलिस कर्मचारियों और वन स्टॉप सेंटर पर जरूरी निर्देश भी दिए। चेयरपर्सन ने आज झज्जर में महिलाओं से जुड़े तीन मामलों को सुना और कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं महिला के साथ रह रहे लिव इन पार्टनर को गिरफ्तार करने के भी आदेश जारी किए हैं। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने वन स्टॉप सेंटर पर कागजात चेक किए और कमी पाए जाने पर उन्हें पूरे करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रेणू भाटिया ने महिलाओं से जुड़े तीनों केसों में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। झज्जर जिले के एक गांव की लड़की की शिकायत उसके जीजा के भाई पर रेप के आरोप मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं आरोपी रेवाड़ी जिले का है। लिव इन पार्टनर मामले में गिरफ्तारी के आदेश वहीं एक महिला का लिव इन पार्टनर का कमरे पर अकेला छोड़कर जाने का मामला है जिसमें भी चेयरपर्सन ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए हैं। चेयरपर्सन ने कहा कि महिला थाना में निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं से जुड़े मामलों में फोलोअप करते रहना है। ताकि पूरी तरह से महिला को सेक्योर फील हो सके। उन्होंने कहा कि महिला के परिवार के एक से ज्यादा नंबर लें ताकी फोलोअप में रुकावट न हो। शादी के बाद भी तंग करता वकील महिला आयोग चेयरपर्सन के सामने एक मामला सोनीपत का आया जिसमें एक महिला के शादी से पहले एक वकील के साथ जान पहचान थी। लेकिन महिला की शादी के बाद भी वकील उसे परेशान करता है। इस मामले में चेयरपर्सन ने वकील से लिखित में माफीनामा लेने के निर्देश दिए हैं।