गुरुग्राम में एयर इंडिया महिला स्टाफ को बंधक बनाकर लूटा:रात 2 बजे होटल के कमरे में घुसे आरोपी, पुलिस ने दर्ज की चोरी की FIR

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया की महिला स्टाफ को होटल के कमरे में बंधक बनाकर कीमती सामान लूटने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि रात को दो बजे कुछ लोग कमरे में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एयर इंडिया स्टाफ कमरे के अंदर घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में बालकनी पर बैग जैसी चीजें बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। शुक्रवार को इस मामले की सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सेक्टर 42 स्थित एक होटल में 15-16 अक्टूबर की रात को करीब दो बजे स्टाफ के कमरे में कुछ लोग घुस गए। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरों के एक गिरोह ने होटल में घुसकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनका सारा कीमती सामान लूट लिया। कर्मचारियों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया वहीं, शाम को एयर इंडिया ने भी बयान जारी कर कहा कि कर्मचारियों को घटना के बाद दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया है और कंपनी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। एयर इंडिया ने कहा कि गुरुग्राम के एक होटल में हुई घुसपैठ और चोरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हम बेहद चिंतित हैं, जहां हमारे कुछ कर्मचारी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ठहरे हुए थे। चालक दल की सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने कहा कि वह पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है और यह सुनिश्चित करेगी कि मामले को उचित कानूनी कार्रवाई के साथ आगे बढ़ाया जाए। इस बारे में सुशांत लोक थाना के एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी लैपटॉप और कुछ अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Oct 17, 2025 - 22:54
 0
गुरुग्राम में एयर इंडिया महिला स्टाफ को बंधक बनाकर लूटा:रात 2 बजे होटल के कमरे में घुसे आरोपी, पुलिस ने दर्ज की चोरी की FIR
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया की महिला स्टाफ को होटल के कमरे में बंधक बनाकर कीमती सामान लूटने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि रात को दो बजे कुछ लोग कमरे में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एयर इंडिया स्टाफ कमरे के अंदर घटना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में बालकनी पर बैग जैसी चीजें बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। शुक्रवार को इस मामले की सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सेक्टर 42 स्थित एक होटल में 15-16 अक्टूबर की रात को करीब दो बजे स्टाफ के कमरे में कुछ लोग घुस गए। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरों के एक गिरोह ने होटल में घुसकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनका सारा कीमती सामान लूट लिया। कर्मचारियों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया वहीं, शाम को एयर इंडिया ने भी बयान जारी कर कहा कि कर्मचारियों को घटना के बाद दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया है और कंपनी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। एयर इंडिया ने कहा कि गुरुग्राम के एक होटल में हुई घुसपैठ और चोरी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हम बेहद चिंतित हैं, जहां हमारे कुछ कर्मचारी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ठहरे हुए थे। चालक दल की सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने कहा कि वह पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है और यह सुनिश्चित करेगी कि मामले को उचित कानूनी कार्रवाई के साथ आगे बढ़ाया जाए। इस बारे में सुशांत लोक थाना के एसएचओ मनोज कुमार का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी लैपटॉप और कुछ अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।