मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा पर SSB जवानों से झड़प:हथियार छीनने की कोशिश में एक को गोली लगी, जवान घायल; 5 राउंड फायरिंग
मधुबनी में भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनतपुर गांव स्थित SSB चेकपोस्ट पर 4 संदिग्ध युवक कच्चे रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। सुबह 10 बजे 48वीं वाहिनी के सिमरारी सीमा चौकी पर तैनात SSB जवानों ने उन्हें रोका। जवानों ने मुख्य मार्ग से जाने की सलाह दी। इस पर संदिग्ध उग्र हो गए और कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने जवानों से हाथापाई की और चेकपोस्ट पर पथराव किया। उपद्रवियों ने जवानों से हथियार छीनने का प्रयास भी किया। 5 राउंड हुई फायरिंग स्थिति बिगड़ने पर जवान राजू कुमार राम ने अपनी रक्षा में इंसास राइफल से 5 राउंड फायर किए। इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति भरत पासवान को पैर में और जवान राज गोंड के दाहिने हाथ में गोली लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी घटना की सूचना पर QRT टीम, SSB के वरिष्ठ अधिकारी, SDM, SDPO और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल जवान को जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल और भरत पासवान को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। CCTV फुटेज की मदद से पहचान जारी CCTV फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
