भोजपुर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत:हादसे के चार दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम, ट्रक और बस की हुई थी टक्कर

भोजपुर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान धनगाई इलाके के सोनवर्षा निवासी गोपालजी सिंह(54) के तौर पर हुई है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के पास की है। मृतक के भाई गोरखनाथ यादव ने बताया कि गोपालजी सिंह रोज की तरह सवारी बस से मजदूरी करने आरा जा रहे थे। हाटपोखर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर वहां से सदर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर दिया। पटना नहीं ले जाकर शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी सोनापति देवी, तीन बेटियां रूनी देवी, राधिका देवी, संगीता कुमारी और दो बेटे नागेंद्र यादव, सरोज यादव है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Sep 16, 2025 - 10:48
 0
भोजपुर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की मौत:हादसे के चार दिन बाद अस्पताल में तोड़ा दम, ट्रक और बस की हुई थी टक्कर
भोजपुर में सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान धनगाई इलाके के सोनवर्षा निवासी गोपालजी सिंह(54) के तौर पर हुई है। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के पास की है। मृतक के भाई गोरखनाथ यादव ने बताया कि गोपालजी सिंह रोज की तरह सवारी बस से मजदूरी करने आरा जा रहे थे। हाटपोखर गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर वहां से सदर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर दिया। पटना नहीं ले जाकर शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार में पत्नी सोनापति देवी, तीन बेटियां रूनी देवी, राधिका देवी, संगीता कुमारी और दो बेटे नागेंद्र यादव, सरोज यादव है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।