भिवानी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू:2775 रुपए प्रति क्विंटल रेट, किसानों को डिजिटल गेट पास बनवाना जरूरी

भिवानी जिले की अनाज मंडियों में मंगलवार से बाजरे की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। इस बार बाजरा 2775 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। इसमें से 650 रुपए भावांतर भरपाई के जरिए दिए जाएंगे। एजेंसियां 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा खरीदेगी। 13 प्रतिशत नमी तक बाजरे की खरीद तोशाम के एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि 13 प्रतिशत नमी तक बाजरे की खरीद की जाएगी। भिवानी, बवानी खेड़ा, तोशाम, जुई, बहल, सिवानी, लोहारू, ढिगावा मंडियों और पाजू परचेज सेंटर पर खरीद होगी।अनाज मंडी की सेक्रेटरी सुदेश श्योरान के अनुसार मंडी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों का बाजरा ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। किसानों को ई-खरीद हरियाणा मोबाइल ऐप से डिजिटल गेट पास बनाना होगा। गेट पास बनवाने की प्रक्रिया सरल वहीं गेट पास बनवाने की प्रक्रिया सरल है। किसान प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद फसल व मंडी विवरण भरकर गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। मंडी गेट पर आने पर क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा। यह व्यवस्था खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाएगी। किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

Sep 23, 2025 - 23:22
 0
भिवानी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू:2775 रुपए प्रति क्विंटल रेट, किसानों को डिजिटल गेट पास बनवाना जरूरी
भिवानी जिले की अनाज मंडियों में मंगलवार से बाजरे की सरकारी खरीद शुरू हो गई है। इस बार बाजरा 2775 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा। इसमें से 650 रुपए भावांतर भरपाई के जरिए दिए जाएंगे। एजेंसियां 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजरा खरीदेगी। 13 प्रतिशत नमी तक बाजरे की खरीद तोशाम के एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि 13 प्रतिशत नमी तक बाजरे की खरीद की जाएगी। भिवानी, बवानी खेड़ा, तोशाम, जुई, बहल, सिवानी, लोहारू, ढिगावा मंडियों और पाजू परचेज सेंटर पर खरीद होगी।अनाज मंडी की सेक्रेटरी सुदेश श्योरान के अनुसार मंडी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। किसानों का बाजरा ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। किसानों को ई-खरीद हरियाणा मोबाइल ऐप से डिजिटल गेट पास बनाना होगा। गेट पास बनवाने की प्रक्रिया सरल वहीं गेट पास बनवाने की प्रक्रिया सरल है। किसान प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद फसल व मंडी विवरण भरकर गेट पास डाउनलोड कर सकते हैं। मंडी गेट पर आने पर क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा। यह व्यवस्था खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाएगी। किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।