भिवानी में ग्रामीणों और पुलिस में सीधा संवाद:ढिगावा में डीएसपी ने दिया आश्वासन, नशा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

भिवानी जिले के ढिगावा कस्बे में नशे के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोहारू डीएसपी संजीव गौड़ और थाना प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे। डीएसपी संजीव गौड़ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। ग्रामीणों की कमेटी गठित उन्होंने कहा कि गांव में नशा बिकने नहीं दिया जाएगा। इस कार्य में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर नशा तस्करों के विरुद्ध रणनीति तैयार की गई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि समय रहते पुलिस को सूचना देने से नशे के कारोबार को समाप्त किया जा सकता है। नशे की बिक्री की तुरंत दें सूचना उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि नशे का सेवन या बिक्री करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने ढिगावा कस्बे के लोगों की सराहना की जो समय-समय पर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं। बैठक में ये रहे शामिल बैठक में ग्राम सरपंच धर्मवीर नेहरा, कैप्टन भूपसिंह, कमेटी प्रधान संदीप, पुरुषोत्तम जांगड़ा, रविंद्र, धर्मपाल नायक समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया।

Aug 6, 2025 - 23:15
 0
भिवानी में ग्रामीणों और पुलिस में सीधा संवाद:ढिगावा में डीएसपी ने दिया आश्वासन, नशा बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
भिवानी जिले के ढिगावा कस्बे में नशे के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस-प्रशासन और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोहारू डीएसपी संजीव गौड़ और थाना प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे। डीएसपी संजीव गौड़ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। ग्रामीणों की कमेटी गठित उन्होंने कहा कि गांव में नशा बिकने नहीं दिया जाएगा। इस कार्य में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर नशा तस्करों के विरुद्ध रणनीति तैयार की गई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि समय रहते पुलिस को सूचना देने से नशे के कारोबार को समाप्त किया जा सकता है। नशे की बिक्री की तुरंत दें सूचना उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि नशे का सेवन या बिक्री करने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इससे त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने ढिगावा कस्बे के लोगों की सराहना की जो समय-समय पर नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते रहे हैं। बैठक में ये रहे शामिल बैठक में ग्राम सरपंच धर्मवीर नेहरा, कैप्टन भूपसिंह, कमेटी प्रधान संदीप, पुरुषोत्तम जांगड़ा, रविंद्र, धर्मपाल नायक समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का संकल्प दोहराया।