नारनौल से 44 साल की महिला घर से लापता:पति ने दी पुलिस में शिकायत, मायके भी नहीं गई, न ही कोई फोन आया
हरियाणा के नारनौल में एक 44 साल की महिला अपने घर से लापता हो गई। इस बारे में महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में नांगल चौधरी के गांव इकबालपुर नंगली के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी बीते कल सुबह दस बजे से बिना कुछ बताए घर से लापता हो गई। उसका उन्होंने शाम तक इंतजार किया, मगर वह नहीं आई। उसके नहीं आने पर उन्होंने उसकी कई जगह, आस पड़ोस, रिश्तेदारियों व उसके मायके में भी पता किया, मगर वह कहीं पर भी नहीं मिली। मायके भी नहीं गई वह अपने मायके भी नहीं गई तथा न ही उसका कोई घर पर फोन आया। उसने पुलिस में दी गई शिकायत में अपनी लापता पत्नी की तलाश करने की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी।
