भिवानी में 24 पेटी अवैध देसी शराब जब्त:कार से जा रहा था सप्लाई करने, ड्राइवर गिरफ्तार; पुलिस को देख घबराया
भिवानी पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू ने एक i20 कार से 24 पेटी देसी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह शराब भिवानी से गांव दिनोद लाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए, डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के सहायक उप निरीक्षक जसवंत सिंह अपनी टीम के साथ देवसर रोड दिनोद पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति i20 गाड़ी में अवैध शराब लेकर दिनोद आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनोद रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध i20 गाड़ी को रुकवाया। तलाशी के दौरान गाड़ी से 24 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तत्काल गाड़ी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश निवासी दिनोद, जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने i20 गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपी नरेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर भिवानी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
