बोलेरो कैंपर से तोड़ा गेट, पति-पत्नी के साथ की मारपीट:पुलिस ने 4 दिनों में पकड़े दो आरोपी, मुख्य आरोपी के खिलाफ 9 मामले है दर्ज

बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग में ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त कर लिया है। बदमाशों ने रात में घुसकर दरवाजा तोड़कर कर युवक के साथ मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात को द्वारकाराम निवासी कातरला के घर में घुसकर द्वारकाराम व उसकी पत्नी के साथ बदमाश रामलाल पुत्र भीखाराम, राकेश पुत्र मोहनलाल सहित अन्य ने मारपीट की। साथ ही बोलेरो गाडी से दरवाजे को टक्कर मार दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडृराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रामलाल पुत्र भीखाराम निवासी कातरला खिलेरियान धोरीमन्ना व राकेश पुत्र मोहनलाल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जालोर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में उपयोग में ली गई कैंपर गाडी को जब्त किया गया। रामलाल आले दर्जे का बदमाश, 9 मामले है दर्ज आरोपी रामलाल आले दर्ज का बदमाश है। इसके खिलाफ चोरी वा मारपीट के 9 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल आसुराम, दिनेश कुमार, अर्जुनराम, मिंटू शामिल रहें।

Oct 6, 2025 - 12:55
 0
बोलेरो कैंपर से तोड़ा गेट, पति-पत्नी के साथ की मारपीट:पुलिस ने 4 दिनों में पकड़े दो आरोपी, मुख्य आरोपी के खिलाफ 9 मामले है दर्ज
बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में उपयोग में ली गई बोलेरो कैंपर को जब्त कर लिया है। बदमाशों ने रात में घुसकर दरवाजा तोड़कर कर युवक के साथ मारपीट की थी। पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात को द्वारकाराम निवासी कातरला के घर में घुसकर द्वारकाराम व उसकी पत्नी के साथ बदमाश रामलाल पुत्र भीखाराम, राकेश पुत्र मोहनलाल सहित अन्य ने मारपीट की। साथ ही बोलेरो गाडी से दरवाजे को टक्कर मार दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडृराम के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने तकनीकी और सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी रामलाल पुत्र भीखाराम निवासी कातरला खिलेरियान धोरीमन्ना व राकेश पुत्र मोहनलाल निवासी रणोदर पुलिस थाना चितलवाना जालोर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में उपयोग में ली गई कैंपर गाडी को जब्त किया गया। रामलाल आले दर्जे का बदमाश, 9 मामले है दर्ज आरोपी रामलाल आले दर्ज का बदमाश है। इसके खिलाफ चोरी वा मारपीट के 9 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल आसुराम, दिनेश कुमार, अर्जुनराम, मिंटू शामिल रहें।