खगड़िया में शिक्षा व्यवस्था बदहाल:प्राथमिक विद्यालय बहलिमचक में 250 छात्रों के लिए सिर्फ 2 कमरे, खुले में पढ़ने को मजबूर
खगड़िया जिले की रानी सकरपुरा पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय बहलिमचक की स्थिति चिंताजनक है। विद्यालय में 250 से अधिक छात्रों के लिए मात्र दो कमरे उपलब्ध हैं। प्रधानाध्यापक अरुण कुमार पासवान के अनुसार, कमरों की कमी के कारण अधिकांश बच्चों को खुले में बैठकर पढ़ना पड़ता है। मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी स्कूल के बाहर की जाती है। विद्यालय में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। स्थानीय शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय की जर्जर स्थिति से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। शिक्षकों ने विद्यालय प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से भवन निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाओं की मांग की है। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को दर्शाती है।
