बीकेटी में घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल:दो मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई, सिलेंडर किए सीज
लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का अवैध इस्तेमाल पकड़ा गया है। आपूर्ति निरीक्षक कुमार सौरभ ने मंगलवार को इटौंजा क्षेत्र में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंडित जी मिष्ठान भंडार और बाला जी मिष्ठान भंडार में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल मिला। दोनों दुकानों से सिलेंडर सीज कर लिए गए। आपूर्ति निरीक्षक ने तहसील क्षेत्र के सभी दुकानदारों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल न करें। ऐसा करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि विभाग को सभी दुकानों पर छापेमारी करनी चाहिए। कुछ दुकानदारों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी केवल एक-दो दुकानों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति करते हैं। बीकेटी तहसील क्षेत्र में सैकड़ों दुकानदार खुलेआम घरेलू एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं।
