बिहार में NDA का शक्ति प्रदर्शन:किंजर में ग्रामीण मंत्री श्रवण कुमार ने गिनाईं नीतीश-मोदी सरकार की उपलब्धियां
अरवल के किंजर हाई स्कूल के खेल मैदान में मंगलवार को एनडीए घटक दलों का कुर्था विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धमेंद्र तिवारी ने की, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव ने किया। मंचासीन मुख्य अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, बुके और मोमेंटो देकर किया गया। 101 किलो का फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बिहार की प्रगति गिनाई सम्मेलन को मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में हालत यह थी कि किंजर के लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए केवल जनरेटर पर निर्भर थे, जबकि आज दिन-रात बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जब नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने, तब प्राथमिक शिक्षा की समीक्षा में पता चला कि 35 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे। इसके बाद 30,000 नए प्राथमिक विद्यालय बनाए गए और पुराने विद्यालयों के भवन भी तैयार किए गए। सरकार की समावेशी नीतियां श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में कोई ऐसा घर नहीं है जहां सरकार की सुविधाएं नहीं पहुंच रही हों। उन्होंने बताया कि सरकार बिना भेदभाव के सभी घरों में योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण और रोजगार योजना मुख्य अतिथि ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जीविका के तहत चल रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब हर पंचायत मुख्यालय में एक विवाह मंडप बनाया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी जीविका दीदी को दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने 26 सितंबर 2025 से मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत बिहार के हर परिवार को 10,000 रुपए की रोजगार राशि देने की शुरुआत की जानकारी दी।
