बहादुरगढ़ में रोडवेज बस पर गिरा पेड़:घटना के समय यात्री नहीं थे; पास में खड़ी कार क्षतिग्रस्त हुई, वन कर्मियों ने हटाया
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक बड़ा हादसा टल गया। बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर एक पेड़ अचानक गिर गया, जिससे झज्जर डिपो की एक रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि बस में कोई यात्री नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, नजफगढ़ रोड पर तिरुपति माल के पास खड़ा यह पेड़ पहले से ही झुका हुआ था और खतरे का संकेत दे रहा था। जैसे ही बस शहर से नए बस स्टैंड की ओर जा रही थी, उसकी छत पेड़ से टकराई और पेड़ टूटकर बस पर गिर गया। इससे बस का पिछला हिस्सा और छत क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के कारण सड़क पर यातायात ई मिनटों तक बाधित रहा, जिससे वाहन चालकों को लंबा इंतजार करना पड़ा और मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के स्थानीय अधिकारी श्रीभगवान और उनकी टीम मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेड़ को काटकर सड़क से हटाया और यातायात को बहाल किया, जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली।
