नारनौंद में शॉल ओढ़ाकर शहीद परिवारों का सम्मान:एसडीएम विकास यादव रहे शामिल, बोले-नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना होगी मजबूत
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय हिसार द्वारा सोमवार को दादा देवराज धर्मशाला नारनौंद में शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान नारनौंद उपमंडल के दर्जनों शहीद परिवारों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में एसडीएम विकास यादव मुख्य अतिथि, उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन शमशेर कूकन, बीडीपीओ सत्यवान बुरा, जिला सैनिक बोर्ड से सुरेंद्र सिहाग, सुशील त्यागी, सोमबीर, संदीप, अजीत ढाका, रिटायर्ड कैप्टन अशोक लांबा, कैप्टन महावीर, जगबीर लोहान, उमेद सोनी, जोगीराम, रामबिलास, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद टेकराम, सुखबीर और अमित सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इन शहीद परिवारों को किया सम्मानित समारोह में सम्मानित किए गए शहीद परिवारों में गांव खेड़ी रोज से शहीद पवित्र कुमार की माता सुजानी देवी, राखी शाहपुर से फूली देवी, राजपुरा से कृष्णा देवी, थुराना से सुशीला, हैबतपुर से सुदेश, खरक पुनिया से भूला देवी, ढ़डेरी से शहीद निशांत मलिक के पिता जयबीर मलिक और सुनील कापड़ों सहित कई अन्य परिवार शामिल थे। इन्हें जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणास्रोत मुख्य अतिथि एसडीएम विकास यादव ने कहा कि शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समाज से उनके परिवारों को सम्मान और सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। समाज में विशेष सम्मान देने का संकल्प कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी शहीद परिवारों के त्याग को नमन किया और उन्हें समाज में विशेष सम्मान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहीदों की अमर गाथा को याद किया गया और भारत माता के जयघोष लगाए गए।
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण कार्यालय हिसार द्वारा सोमवार को दादा देवराज धर्मशाला नारनौंद में शहीदी दिवस मनाया गया। इस दौरान नारनौंद उपमंडल के दर्जनों शहीद परिवारों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में एसडीएम विकास यादव मुख्य अतिथि, उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन शमशेर कूकन, बीडीपीओ सत्यवान बुरा, जिला सैनिक बोर्ड से सुरेंद्र सिहाग, सुशील त्यागी, सोमबीर, संदीप, अजीत ढाका, रिटायर्ड कैप्टन अशोक लांबा, कैप्टन महावीर, जगबीर लोहान, उमेद सोनी, जोगीराम, रामबिलास, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश, पार्षद टेकराम, सुखबीर और अमित सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इन शहीद परिवारों को किया सम्मानित समारोह में सम्मानित किए गए शहीद परिवारों में गांव खेड़ी रोज से शहीद पवित्र कुमार की माता सुजानी देवी, राखी शाहपुर से फूली देवी, राजपुरा से कृष्णा देवी, थुराना से सुशीला, हैबतपुर से सुदेश, खरक पुनिया से भूला देवी, ढ़डेरी से शहीद निशांत मलिक के पिता जयबीर मलिक और सुनील कापड़ों सहित कई अन्य परिवार शामिल थे। इन्हें जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणास्रोत मुख्य अतिथि एसडीएम विकास यादव ने कहा कि शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने समाज से उनके परिवारों को सम्मान और सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। समाज में विशेष सम्मान देने का संकल्प कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने सभी शहीद परिवारों के त्याग को नमन किया और उन्हें समाज में विशेष सम्मान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहीदों की अमर गाथा को याद किया गया और भारत माता के जयघोष लगाए गए।