फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन:डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, त्रुटियों का होगा सुधार

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्र 219–माधौगढ़, 220–कालपी एवं 221–उरई (सुरक्षित) के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों, संबंधित ERO/AERO कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विधिवत आलेख्य प्रकाशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई, ताकि वे सूचियों का गहन अवलोकन कर सकें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि, नाम छूटने, संशोधन अथवा आपत्ति से संबंधित दावा हो तो उसे निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्तुत किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता से मतदाता सूची की गुणवत्ता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ होगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, आयु एवं फोटो अवश्य जांच लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो समय रहते उसका सुधार कराएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया, समय-सारिणी एवं दावों-आपत्तियों के निस्तारण से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से शांति महेश्वरी, समाजवादी पार्टी से जमालुद्दीन, कांग्रेस से राजकुमार, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, आम आदमी पार्टी से विनय चौरसिया, अपना दल (सोनेलाल) से अनिल अटरिया, सीपीआई (एम) से विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Jan 6, 2026 - 16:15
 0
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन:डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, त्रुटियों का होगा सुधार
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्र 219–माधौगढ़, 220–कालपी एवं 221–उरई (सुरक्षित) के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों, संबंधित ERO/AERO कार्यालयों एवं जिला निर्वाचन कार्यालय पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विधिवत आलेख्य प्रकाशन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूचियों की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई, ताकि वे सूचियों का गहन अवलोकन कर सकें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि, नाम छूटने, संशोधन अथवा आपत्ति से संबंधित दावा हो तो उसे निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रस्तुत किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता से मतदाता सूची की गुणवत्ता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ होगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है। यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, आयु एवं फोटो अवश्य जांच लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो समय रहते उसका सुधार कराएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया, समय-सारिणी एवं दावों-आपत्तियों के निस्तारण से संबंधित जानकारी विस्तार से दी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से शांति महेश्वरी, समाजवादी पार्टी से जमालुद्दीन, कांग्रेस से राजकुमार, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, आम आदमी पार्टी से विनय चौरसिया, अपना दल (सोनेलाल) से अनिल अटरिया, सीपीआई (एम) से विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।