पट्टे की जमीन से कब्जा हटाने गई टीम पर हमला:प्रयागराज में नायब तहसीलदार का सिर फटा, झोपड़ी फूंक दी
प्रयागराज में सोमवार को पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ ने टीम पर पथराव किया, जिसमें नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला घायल हो गए। इस दौरान किसी ने एक मकान और झोपड़ी में आग भी लगा दी। घटना बहरिया थाना के करनाईपुर गांव की है। पथराव और आगजनी के कारण राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई पूरी किए बिना ही वापस लौट गई। यह घटना 9 बीघे के प्लॉट को लेकर हुई। इसमें आबादी, भूमिधरी और ग्रामसभा की जमीन शामिल है। मुख्य सड़क से लगभग 100 फीट की दूरी पर होने के कारण यह प्लॉट काफी कीमती माना जाता है। इस जमीन पर राजेंद्र कुमार शर्मा का पैतृक मकान बना है। उनके दादा के नाम पर पट्टा भी बताया जा रहा है। 2 तस्वीरें देखिए स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी भूखंड के कुछ हिस्से का कुछ लोगों ने बैनामा करा रखा है। एसडीएम के आदेश पर सोमवार को राजस्व टीम बेदखली की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी। टीम में नायब तहसीलदार राजीव शुक्ला के साथ फूलपुर, मऊआइमा और बहरिया थाने का पुलिस बल भी मौजूद था। कार्रवाई के दौरान भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिससे नायब तहसीलदार चोटिल हो गए। इसी बीच राजेंद्र शर्मा के मकान और झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी। हालांकि, आग किसने लगाई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।



