कासगंज में 3 तस्कर गिरफ्तार:1060 ग्राम डायजापाम पाउडर, 25 ग्राम स्मैक बरामद, नेटवर्क की तलाश

सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान तीन नशीले पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1060 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम), 25 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर जनपद में नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को कासगंज कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड स्थित नए बाईपास से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लकी उर्फ अनस पुत्र असलम, अकबर पुत्र कौशर (दोनों निवासी मोहल्ला बड्डू नगर, थाना कासगंज) और विष्णु पुत्र कारे (निवासी ग्राम चौमुआ, थाना जैत, जनपद मथुरा) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे नशीले पदार्थ कहां से लाते थे, कहां-कहां इनकी सप्लाई करते थे और इस नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं।

Jan 6, 2026 - 16:15
 0
कासगंज में 3 तस्कर गिरफ्तार:1060 ग्राम डायजापाम पाउडर, 25 ग्राम स्मैक बरामद, नेटवर्क की तलाश
सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान तीन नशीले पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1060 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम), 25 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर जनपद में नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को कासगंज कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड स्थित नए बाईपास से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लकी उर्फ अनस पुत्र असलम, अकबर पुत्र कौशर (दोनों निवासी मोहल्ला बड्डू नगर, थाना कासगंज) और विष्णु पुत्र कारे (निवासी ग्राम चौमुआ, थाना जैत, जनपद मथुरा) के रूप में हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे नशीले पदार्थ कहां से लाते थे, कहां-कहां इनकी सप्लाई करते थे और इस नेटवर्क से कौन-कौन लोग जुड़े हैं।