सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही:पति की हत्या कर नीले ड्रम में सील कर दी थी लाश

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही होगी। जिला जज के यहां डॉक्टर दिनेश सिंह चौहान की गवाही होगी। बता दें कि इस केस में अब तक 11 गवाहों की सुनवाई हो चुकी है। अब 12वें गवाह की गवाही होगी। 18 अक्टूबर को इस मामले में डाॅक्टर की गवाही होनी थी। लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी डेट बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई थी। इसके बाद आज इसमें सुनवाई होनी है। अब तक हो चुके हैं इन गवाहों के बयान जिला जज संजीव पांडे की अदालत में सौरभ हत्याकांड का ट्रायल चल रहा है। कुल 36 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं। अब तक कई अहम गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं, जिनमें शामिल हैं, मुकदमे के वादी और मृतक के भाई बबलू राजपूत, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेड मोहर्रिर बृजेश कुमार, मृतक की मां रेणू राजपूत, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू-छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम बेचने वाला सैफुद्दीन, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल, दवा देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र गौड़ के बयान हो चुके हैं।

Oct 30, 2025 - 12:05
 0
सौरभ हत्याकांड में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही:पति की हत्या कर नीले ड्रम में सील कर दी थी लाश
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही होगी। जिला जज के यहां डॉक्टर दिनेश सिंह चौहान की गवाही होगी। बता दें कि इस केस में अब तक 11 गवाहों की सुनवाई हो चुकी है। अब 12वें गवाह की गवाही होगी। 18 अक्टूबर को इस मामले में डाॅक्टर की गवाही होनी थी। लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। इसकी डेट बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई थी। इसके बाद आज इसमें सुनवाई होनी है। अब तक हो चुके हैं इन गवाहों के बयान जिला जज संजीव पांडे की अदालत में सौरभ हत्याकांड का ट्रायल चल रहा है। कुल 36 गवाहों के बयान दर्ज किए जाने हैं। अब तक कई अहम गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं, जिनमें शामिल हैं, मुकदमे के वादी और मृतक के भाई बबलू राजपूत, रिपोर्ट दर्ज करने वाले हेड मोहर्रिर बृजेश कुमार, मृतक की मां रेणू राजपूत, मृतक के दोस्त सौरभ कुमार, चाकू-छुरी विक्रेता राकेश, नीला ड्रम बेचने वाला सैफुद्दीन, बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी आशु, दवा लिखने वाले डॉ. अरविंद कुमार देशवाल, दवा देने वाले उषा मेडिकल स्टोर संचालक अमित जोशी, नीले ड्रम को काटने वाले अशोक, पंचनामा भरने वाले दरोगा धर्मेंद्र गौड़ के बयान हो चुके हैं।