हरदोई में चोरी की वारदात:आजादनगर में घर से 50 हजार रुपये नकद चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हरदोई के पाली कस्बे के आजादनगर में रामप्रकाश राजपूत के घर से बीती रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। अलमारी में रखे 50 हजार रुपये नकद पार कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पीड़ित रामप्रकाश राजपूत ने बताया कि चोरी हुई रकम घर के जरूरी कामों के लिए रखी गई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात चोरों की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र के लोग सजग हो गए हैं। रात में चौकसी बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।



