फलोदी के महावीर मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाया:दीपावली पर जैन समाज ने 108 किलो का लड्डू अर्पित किया

फलोदी के भगवान महावीर स्वामी मंदिर में दीपावली और नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा 108 किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। ये आयोजन कार्तिक वदी अमावस्या की मध्य रात्रि को भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष गमन और नूतन वर्ष कार्तिक सुदी एकम पर गौतम स्वामी को केवल ज्ञान प्राप्त होने के अवसर पर किया गया। नव वर्ष के अवसर पर मंदिर के द्वार खोले गए। इस दौरान सवा लाख चावल से स्वस्तिक बनाकर 108 किलो का लड्डू अर्पित किया गया। शहर के दस अन्य जैन मंदिरों में भी लड्डू चढ़ाए गए। अर्पित किए गए 108 किलो लड्डू को पूरे शहर में अनुकम्पा प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुनि ध्यानरत्नविजय और साध्वी अभ्यूदया आदि ठाणा की निश्रा में चतुर्विध संघ की उपस्थिति में किया गया। इसमें जैन समाज के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।

Oct 22, 2025 - 19:13
 0
फलोदी के महावीर मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाया:दीपावली पर जैन समाज ने 108 किलो का लड्डू अर्पित किया
फलोदी के भगवान महावीर स्वामी मंदिर में दीपावली और नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा 108 किलो का निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। ये आयोजन कार्तिक वदी अमावस्या की मध्य रात्रि को भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष गमन और नूतन वर्ष कार्तिक सुदी एकम पर गौतम स्वामी को केवल ज्ञान प्राप्त होने के अवसर पर किया गया। नव वर्ष के अवसर पर मंदिर के द्वार खोले गए। इस दौरान सवा लाख चावल से स्वस्तिक बनाकर 108 किलो का लड्डू अर्पित किया गया। शहर के दस अन्य जैन मंदिरों में भी लड्डू चढ़ाए गए। अर्पित किए गए 108 किलो लड्डू को पूरे शहर में अनुकम्पा प्रसादी के रूप में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुनि ध्यानरत्नविजय और साध्वी अभ्यूदया आदि ठाणा की निश्रा में चतुर्विध संघ की उपस्थिति में किया गया। इसमें जैन समाज के बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।