प्रतापगढ़ के तालाबखेड़ा में मकान में लगी आग:मिनी गैस चूल्हे पर बन रहा था खाना, लोगों ने परिवार को निकाला बाहर

प्रतापगढ़ के तालाबखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार रात 9 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब घर में मिनी गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। चूल्हे से अचानक आग भभक उठी और कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में लालसा नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की दमकल को भी तुरंत बुलाया गया, लेकिन दमकल रास्ते में एक गड्ढे में फंस गई। इससे आग बुझाने में देरी हुई और लपटें और अधिक फैल गईं। बाद में दूसरी दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। घटना स्थल पर सभापति प्रतिनिधि प्रह्लाद गुर्जर भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस आगजनी में मकान का काफी हिस्सा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Jul 31, 2025 - 22:07
 0
प्रतापगढ़ के तालाबखेड़ा में मकान में लगी आग:मिनी गैस चूल्हे पर बन रहा था खाना, लोगों ने परिवार को निकाला बाहर
प्रतापगढ़ के तालाबखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार रात 9 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब घर में मिनी गैस चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था। चूल्हे से अचानक आग भभक उठी और कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में लालसा नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। आग लगने के बाद पड़ोसियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की दमकल को भी तुरंत बुलाया गया, लेकिन दमकल रास्ते में एक गड्ढे में फंस गई। इससे आग बुझाने में देरी हुई और लपटें और अधिक फैल गईं। बाद में दूसरी दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। घटना स्थल पर सभापति प्रतिनिधि प्रह्लाद गुर्जर भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इस आगजनी में मकान का काफी हिस्सा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।