पाली में मोमिनों ने निकाला जुलूस:अकीदत से मनाया पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी का दिन

पाली जिला मुस्लिम समाज पाली की ओर से शनिवार को शहर में पिराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी का दिन अकीदत और एहतराम से मनाया गया। मुस्लिम समाज ने हजरत गोसे आजम की याद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए। शनिवार सुबह नाड़ी मोहल्ला मिलाद चौक में गुलशने गोसूलवरा कमेटी के नेतृत्व में तकरीर कार्यक्रम हुआ। जिसमें हजरत शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी की याद में तकरीर की गई। कमेटी की ओर से मोमिनों को शिरनी तकसीम की गई। पाली जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील अहमद नागोरी ने बताया की इस मौके कमेटी के नजमू दिन बेलिम, सैयद मुख्तियार अली ,चांद अली, मैहर अली ,शरीफ नागोरी, जाकिर गोरी ,इम्तियाज अली सहित कई जने मौजूद रहे। दूसरी तरफ हाजी मोहम्मद अशफाक मेवाफरोश के नेतत्व में अंजुमन फैजाने गोसूलवरा कमेटी ने नाडी मोहल्ला मिलाद चौक में तकरीर कार्यक्रम पूरा होने के बाद हजरत गोसे आजम की याद में जुलूस निकाला। जो केरिया दरवाजा, बादशाह का झण्डा, जंगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड, प्यारा चौक, मोमिनों का बास होकर कादरिया चौक पहुंच सम्पन्न हुआ। कादरिया चौक में अंजुमन फैजाने गोसूलवरा कमेटी के सदर हाजी अशफाक मेवाफरोश सैकेट्री मोहम्मद यासीन कादरी ,फिरोज हबीबी , मोहम्मद सलीम मिस्कीन ,युसूफ अशरफी, हाजी फरीद मोहम्मद का माला और साफ पहना कर स्वागत किया।

Oct 4, 2025 - 20:06
 0
पाली में मोमिनों ने निकाला जुलूस:अकीदत से मनाया पीर शेख अब्दुल कादिर जिलानी का दिन
पाली जिला मुस्लिम समाज पाली की ओर से शनिवार को शहर में पिराने पीर दस्तगीर शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी का दिन अकीदत और एहतराम से मनाया गया। मुस्लिम समाज ने हजरत गोसे आजम की याद में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए। शनिवार सुबह नाड़ी मोहल्ला मिलाद चौक में गुलशने गोसूलवरा कमेटी के नेतृत्व में तकरीर कार्यक्रम हुआ। जिसमें हजरत शेख अब्दुल क़ादिर जिलानी की याद में तकरीर की गई। कमेटी की ओर से मोमिनों को शिरनी तकसीम की गई। पाली जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील अहमद नागोरी ने बताया की इस मौके कमेटी के नजमू दिन बेलिम, सैयद मुख्तियार अली ,चांद अली, मैहर अली ,शरीफ नागोरी, जाकिर गोरी ,इम्तियाज अली सहित कई जने मौजूद रहे। दूसरी तरफ हाजी मोहम्मद अशफाक मेवाफरोश के नेतत्व में अंजुमन फैजाने गोसूलवरा कमेटी ने नाडी मोहल्ला मिलाद चौक में तकरीर कार्यक्रम पूरा होने के बाद हजरत गोसे आजम की याद में जुलूस निकाला। जो केरिया दरवाजा, बादशाह का झण्डा, जंगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड, प्यारा चौक, मोमिनों का बास होकर कादरिया चौक पहुंच सम्पन्न हुआ। कादरिया चौक में अंजुमन फैजाने गोसूलवरा कमेटी के सदर हाजी अशफाक मेवाफरोश सैकेट्री मोहम्मद यासीन कादरी ,फिरोज हबीबी , मोहम्मद सलीम मिस्कीन ,युसूफ अशरफी, हाजी फरीद मोहम्मद का माला और साफ पहना कर स्वागत किया।