पलवल में स्टूडेंट की वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल:नाबालिग से रेप का मामला, गर्भपात की दवाइयां भी खिलाई
पलवल जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग स्टूडेंट के साथ रेप का मामला सामने आया है। हसनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। धमकाकर रेप करते समय बनाई वीडियो जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने बताया कि वह और उनके पति मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी और 15 वर्षीय बेटा स्कूल जाते हैं। राहुल नामक युवक उनकी बेटी को स्कूल जाते समय परेशान करता था। आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर रेप किया और उसका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल की धमकी देकर कई बार रेप आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। उसने पीड़िता को गर्भपात की दवाइयां भी खिलाईं। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई, तो गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत में मामला शांत करवाया गया, लेकिन आरोपी ने फिर से पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने रेप के लिए दबाव बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के मना करने पर आरोपी उनके घर पहुंचा और अभद्र व्यवहार किया। उसने पीड़िता को उठा ले जाने की धमकी भी दी। पीड़िता हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन गरीब के चलते वे डर के कारण कुछ करने में असमर्थ है। अब आरोपी की धमकियों से परेशान होकर पीड़िता हिम्मत जुटाकर हसनपुर थाने पहुंची है। केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस हसनपुर थाना पुलिस ने पीडित महिला की शिकायत पर आरोपी राहुल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में उनकी टीम जुटी हुई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
