सोनीपत में बाइक लूट कर भागा युवक गिरफ्तार:भिगान टोल के पास की थी वारदात; दोस्तों के साथ गाड़ी में आया

सोनीपत जिले की थाना मुरथल पुलिस ने युवक से मोटरसाइकिल छीनने की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता शमशेर निवासी गाँव बुआना, जींद ने 21 अगस्त को थाना मुरथल में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह समालखा से जींद जा रहा था। जब वह भिगान टोल से आगे मन्नत हवेली के पास पहुंचा, तो उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके एक पान बीड़ी की दुकान से सिगरेट ली और फोन चार्ज पर लगाकर अपनी मोटरसाइकिल के पास आकर सिगरेट पीने लगा। लगभग 2:15 बजे, एक सफेद रंग की कार से दो लड़के उतरे। उनमें से एक लड़के ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। उसने शमशेर को थप्पड़ मारा। जब शमशेर दुकान से वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आया और चलने के लिए तैयार हुआ, तो उन दोनों लड़कों ने उससे उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए लड़का शमशेर की मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया, जबकि दूसरा लड़का अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया। इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया था। थाना मुरथल की जांच टीम के उप निरीक्षक सतीश ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी आशु निवासी गढ़ी उजाले खां, गोहाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब, अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए, पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Aug 27, 2025 - 23:23
 0
सोनीपत में बाइक लूट कर भागा युवक गिरफ्तार:भिगान टोल के पास की थी वारदात; दोस्तों के साथ गाड़ी में आया
सोनीपत जिले की थाना मुरथल पुलिस ने युवक से मोटरसाइकिल छीनने की घटना में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता शमशेर निवासी गाँव बुआना, जींद ने 21 अगस्त को थाना मुरथल में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह समालखा से जींद जा रहा था। जब वह भिगान टोल से आगे मन्नत हवेली के पास पहुंचा, तो उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके एक पान बीड़ी की दुकान से सिगरेट ली और फोन चार्ज पर लगाकर अपनी मोटरसाइकिल के पास आकर सिगरेट पीने लगा। लगभग 2:15 बजे, एक सफेद रंग की कार से दो लड़के उतरे। उनमें से एक लड़के ने मुंह पर कपड़ा लपेट रखा था। उसने शमशेर को थप्पड़ मारा। जब शमशेर दुकान से वापस अपनी मोटरसाइकिल के पास आया और चलने के लिए तैयार हुआ, तो उन दोनों लड़कों ने उससे उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और उसे दो-तीन थप्पड़ मारे। मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए लड़का शमशेर की मोटरसाइकिल लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया, जबकि दूसरा लड़का अपनी गाड़ी लेकर दिल्ली की तरफ भाग गया। इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना मुरथल में मामला दर्ज किया गया था। थाना मुरथल की जांच टीम के उप निरीक्षक सतीश ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी आशु निवासी गढ़ी उजाले खां, गोहाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब, अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए, पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपी राहुल निवासी शास्त्री कॉलोनी, सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।