फरीदाबाद में ट्रक-क्रेटा टक्कर, महिला बाल-बाल बची:मेट्रो स्टेशन के सामने अचानक मोड़ काटने से हादसा; ड्राइवर नहीं लगा सका ब्रेक

फरीदाबाद में आगरा-मथुरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से चल रही क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय क्रेटा कार को एक महिला ड्राइवर चला रही थी, जो बल्लभगढ़ की ओर से ओल्ड फरीदाबाद की तरफ जा रही थी। वहीं, ट्रक पांडिचेरी से माल लादकर दिल्ली की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक सर्विस रोड की तरफ मुड़ गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर रामकिशन को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और ट्रक सीधा क्रेटा कार के पीछे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह दब गया। हालांकि, सौभाग्य से महिला ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बताया गया कि टक्कर लगते ही कार एक तरफ खिसक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक ड्राइवर रामकिशन ने बताया कि वह अपनी लाइन में सावधानी से ट्रक चला रहे थे। जैसे ही मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, महिला ड्राइवर ने अचानक अपनी कार को उल्टे हाथ की तरफ मोड़ लिया, जिससे हादसा हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सेक्टर-16 चौकी से एएसआई राजीव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर ट्रक और क्रेटा दोनों हाईवे पर खड़े मिले। जांच में पता चला कि कार के अचानक मुड़ने के कारण यह टक्कर हुई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्रेटा कार को हाईवे से हटवाया। एएसआई राजीव ने बताया कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। दोनों वाहन ड्राइवरों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Oct 22, 2025 - 12:22
 0
फरीदाबाद में ट्रक-क्रेटा टक्कर, महिला बाल-बाल बची:मेट्रो स्टेशन के सामने अचानक मोड़ काटने से हादसा; ड्राइवर नहीं लगा सका ब्रेक
फरीदाबाद में आगरा-मथुरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से चल रही क्रेटा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय क्रेटा कार को एक महिला ड्राइवर चला रही थी, जो बल्लभगढ़ की ओर से ओल्ड फरीदाबाद की तरफ जा रही थी। वहीं, ट्रक पांडिचेरी से माल लादकर दिल्ली की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेटा कार मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक सर्विस रोड की तरफ मुड़ गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर रामकिशन को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला और ट्रक सीधा क्रेटा कार के पीछे जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रेटा कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह दब गया। हालांकि, सौभाग्य से महिला ड्राइवर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। बताया गया कि टक्कर लगते ही कार एक तरफ खिसक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। ट्रक ड्राइवर रामकिशन ने बताया कि वह अपनी लाइन में सावधानी से ट्रक चला रहे थे। जैसे ही मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे, महिला ड्राइवर ने अचानक अपनी कार को उल्टे हाथ की तरफ मोड़ लिया, जिससे हादसा हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही सेक्टर-16 चौकी से एएसआई राजीव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचने पर ट्रक और क्रेटा दोनों हाईवे पर खड़े मिले। जांच में पता चला कि कार के अचानक मुड़ने के कारण यह टक्कर हुई। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्रेटा कार को हाईवे से हटवाया। एएसआई राजीव ने बताया कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। दोनों वाहन ड्राइवरों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।